scorecardresearch

ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्‍तान के हाई वोल्‍टेज मैच का बुखार, अहमदाबाद में होटल बुकिंग 777% बढ़ी, हवाई किराया 3 गुना तक महंगा

Hotel & Flight Booking: ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की कंपनियों ने जानकारी दी है कि अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग बढ़ी है. वहीं यहां जाने वाली फ्लाइट भी महंगी हो गई है.

Hotel & Flight Booking: ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की कंपनियों ने जानकारी दी है कि अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग बढ़ी है. वहीं यहां जाने वाली फ्लाइट भी महंगी हो गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ICC World Cup 2023 News

ICC World Cup Cricket: वर्ल्‍ड कप के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल बुकिंग तेजी से बढ़ रही है. (PTI)

ICC World Cup Cricket 2023: भारत में इस हफ्ते शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप टूर्नामेंट का बुखार सभी पर चढ़ने लगा है. विश्व कप के दौरान क्रिकेट मैच का आयोजन करने वाले शहरों में होटल बुकिंग तेजी से बढ़ रही है, जिससे कमरों के किराए में कई गुना का उछाल देखने को मिल रहा है. विशेषकर ऐसे शहरों में कमरों के किराये में भारी उछाल आया है जहां भारत के मैच हैं. ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की कंपनियों ने यह जानकारी दी है. मेकमाईट्रिप, ओयो और यात्रा ऑनलाइन के बुकिंग रुझानों के अनुसार, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में होटलों की मांग बढ़ी है.

जहां भारत के मैच, वहां डिमांड हाई

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को जहां खेलना है, उन सभी शहरों में होटल और होमस्टे सहित आवास सुविधाओं की बुकिंग में अब उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है. अहमदाबाद में मैच वाले दिन बुकिंग हाई बनी हुई है, जिसमें होटल और होमस्टे की बुकिंग में अगस्त में डेली एवरेज बुकिंग की तुलना में 200 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई. मागो ने कहा कि इसी तरह, धर्मशाला में मैच वाले दिन बुकिंग अगस्त की डेली एवरेज बुकिंग का 605 फीसदी हो गई है. इस बीच, लखनऊ में भारत के मैच वाले दिन दरें डेली एवरेज बुकिंग से 50 फीसदी अधिक हैं. जैसे-जैसे मैच के दिन नजदीक आ रहे हैं, होटल कमरों का किराया और बढ़ने की उम्मीद है.

अहमदाबाद में होटल बुकिंग 777% बढ़ी

Advertisment

ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हम विश्वकप के मेजबान शहरों, विशेषकर अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता में मांग में सामान्य से ज्यादा उछाल देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के बाद अक्टूबर और नवंबर के लिए बुकिंग में 777 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अहमदाबाद सबसे आगे है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यहीं पर 14 अक्टूबर को ‘बहुप्रतीक्षित’ भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी होगा. प्रतियोगिता का फाइनल भी 19 नवंबर को यहीं खेला जाएगा. ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली में भी 102 फीसदी, 81 फीसदी और 39 फीसदी की उल्लेखनीय ग्रोथ देखी गई है.

हवाई किराया भी 3 गुना

यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उड़ान और होटल कारोबार) भरत मलिक ने कहा कि आवास की मांग अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गई है, जिससे कीमतें भी बढ़ गई हैं. इसके अलावा, मैचों की मेजबानी करने वाले प्रमुख स्थलों के लिए हवाई किराये में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि मैच वाले दिनों पर हवाई किराए में 2 से 3 गुना बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4 स्‍टार और 5 स्‍टार होटलों का किराया 10-15 गुना बढ़ गया है. विश्वकप के मेजबान शहरों में तीन-सितारा एवं इससे कम श्रेणी के होटलों में भी कमरों का किराया दोगुना तक हो गया है.

Travel And Tourism Indian Cricket Team Icc World Cup 2023