scorecardresearch

ICC World Cup 2023 Semifinal: न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या अफगानिस्तान, विश्व कप सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत? अगले 3 दिनों में होगा फैसला

Semifinal Qualification Top 4 Scenarios: ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत के बाद यह तय हो गया कि विश्व कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. सेमीफाइनल के लिये अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं.

Semifinal Qualification Top 4 Scenarios: ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत के बाद यह तय हो गया कि विश्व कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. सेमीफाइनल के लिये अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICC World Cup 2023

ICC World Cup Semifinal: ईडन गार्डंस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है. (PTI)

ICC World Cup Qualification Scenarios: : आस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत के बाद यह तय हो गया कि विश्व कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.लेकिन भारत के खिलाफ खेलने के लिये अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ आठ अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ही उनके क्रम में अंतर है. फिलहाल अगले 3 दिनों में यह पूरी तरह से तय हो जाएगा कि भारत का सेमीफाइनल में किस टीम से मुकाबला होगा.

बारिश बन सकती है न्यूजीलैंड के लिए विलेन

न्यूजीलैंड का रनरेट (प्लस 0.398) सबसे ज्यादा है तो बेंगलुरू में आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका से खेलेगी. उसे अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि पाकिस्तान (प्लस 0.036) और अफगानिस्तान (माइनस 0.038) अपने अपने मैच हार जाएं. न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुका है और बेंगलुरू में मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है.

Advertisment

भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल!

ईडन गार्डंस पर भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की संभावना बनी हुई है. इसके लिये पाकिस्तान को शनिवार को इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करनी होगी. बाबर आजम की टीम लय में लौट रही है और उसे एक बड़ी जीत की जरूरत है. उसके पास फायदा यह है कि उसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मैचों के बाद खेलना है लिहाजा उसे सारे समीकरण पता होंगे.

अफगानिस्तान के क्या हैं चांस

अफगानिस्तान का सामना शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से होना है. यानी पाकिस्तानी टीम शनिवार को ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड से खेलेगी तो उसे नेट रनरेट का पता होगा. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये दक्षिण अफ्रीका को काफी विशाल अंतर से हराना होगा क्योंकि नेट रनरेट में वह सबसे पीछे है. वैसे अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान हार जाते हैं तो उसका काम सिर्फ जीत से चल जायेगा.

तकनीकी रूप से नीदरलैंड भी दौड़ में

नीदरलैंड टीम के चार अंक है और तकनीकी तौर पर उसे भी बाहर नहीं कहा जा सकता. अगर बचे हुए दोनों मैच जीत लिये तो उसके भी आठ अंक हो जायेंगे. उसे इंग्लैंड और भारत से बाकी दो मैच खेलने है जिसें उसे भारी उलटफेर करना होगा क्योंकि उसका रनरेट माइनस 1.504 है. वैसे इसकी संभावना कम ही लग रही है क्योंकि उसे बाकी मैचों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हार की दुआ करनी होगी.

लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीमMatchWinLoseNRRPoint
भारत880+2.45616
साउथ अफ्रीका862+1.37612
ऑस्‍ट्रेलिया862+0.86112
न्यूजीलैंड844+0.3988
पाकिस्तान844+0.0368
अफगानिस्तान844-0.3388
श्रीलंका725-1.1624
नीदरलैंड725-1.3984
बांग्लादेश716-1.4462
इंग्लैंड716-1.5042
Icc World Cup 2023