scorecardresearch

PAK vs BAN World Cup 2023: सेमीफाइनल की आखिरी उम्मीद बचाने उतरेगा पाकिस्तान, टॉप 4 की रेस में अब क्या है समीकरण

World Cup Point Table: प्वॉइंट टेबल में 12 अंक लेकर टीम इंडिया टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका के 10 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पास 8 अंक और 8 अंक हैं. अफगानिस्‍तान के 6 अंक हैं.

World Cup Point Table: प्वॉइंट टेबल में 12 अंक लेकर टीम इंडिया टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका के 10 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पास 8 अंक और 8 अंक हैं. अफगानिस्‍तान के 6 अंक हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
ICC World Cup 2023

Pakistan vs Bangladesh: पाकिस्तान इस विश्व कप में 6 में 2 मैच जीता है और 4 अंकों के साथ टेबल में सातवें नंबर पर है. (PTI)

Pakistan vs Bangladesh Semifinal Hopes: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मुकाबले में आज 31 अक्टूबर को पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से होगी. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल यह मैच दोनों ​ही टीमों के लिए साख बचाने वाला होगा. वैसे अब तक के प्वॉइंट टेबल पर नजर डालें तो बांग्लादेश से अूर्नामेंट में टॉप 4 की रेस से बाहर ही हो चुका है. वहीं पाकिस्तान के लिए भी उम्मीद अब ना के ही बराबर है. हालांकि कोई चमत्कार और प्वॉइंट टेबल में जबरदस्त उलट फेर ही उसे सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की बेहद धुंधली उम्मीद है.

प्वॉइंट टेबल में कहां हैं दोनों टीमें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें अपने 6 मैच खेल चुकी हैं. पाकिस्तान के 6 मैच में 4 अंक हैं तो बांग्लादेश के 6 मैच में 2 ही अंक हैं. टेबल में 12 अंक मतलब है कि सेमीफाइनल में पहुंचना तय है, जैसा कि अभी टीम इंडिया की पोजिशन है.

क्या बैठ रही है गणित

Advertisment

प्वॉइंट टेबल में 12 अंक लेकर टीम इंडिया टॉप पर है. वहीं साउथ अफ्रीका के 10 अंक हैं, जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पास 8 अंक और 8 अंक हैं. जबकि अफगानिस्तान के पास 6 मैच में 6 अंक हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका अगले 3 मैचे में एक मैच जीतकर सेमी फाइनल में पहुंच सकती है. जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपने अगले दोनों मैच जीतें तो टॉप 4 में होंगे. अब यहां साउथ अफ्रीका अपने तीनों मैच हार जाए तो उसके 10 ही अंक रहेंगे. जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सिर्फ 1-1 मैच ही जीतें तो उनके 10 अंक रहेंगे.

वहीं पाकिस्तान सभी 3 मैच जीत जाए तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. ऐसे में रन रेट के आधार पर कुछ चमत्कार हो सकता है. यह भी देखना होगा कि अफगानिस्तान भी अगले 3 में 2 मैच जीतकर इस रेस में बनी हुई है.

लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीमMatchWinLoseNRRPoint
भारत660+1.40512
साउथ अफ्रीका651+2.03210
न्यूजीलैंड642+1.2328
ऑस्‍ट्रेलिया642+0.9708
अफगानिस्तान633-0.7184
श्रीलंका624-0.2754
पाकिस्तान624-0.3872
नीदरलैंड613-1.2772
बांग्लादेश613-1.3382
इंग्लैंड614-1.6522

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

दोनों देशों की बात करें तो वर्ल्ड कप में इनका आपस में 2 मुकाबला हुआ है. दोनों टीमों को एक एक मैच में जीत मिली है. ओवरआल 38 मुकाबलों में पाकिस्तान के हाथ 33 जीत लगी है, जबकि बांग्लादेश 5 बार जीता है. पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के हाथों हार चुकी है. उसके अगले 3 मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ होने हैं.

इस वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के टॉप प्‍लेयर्स

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 333 रन बनाए हैं. उनके नाम एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी भी है. वहीं अब्दुल्लाह शफीक दूसरे नंबर पर उन्होंने पांच मैचों में 264 रन बनाए हैं. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं.

महमूदुल्लाह रियाद ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक है. उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 218 रन बनाए हैं. गेंदबाजों में शोरिफुल इस्लाम ने 8 विकेट लिए हैं, वे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग11

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक/ फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम/हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11

लिटन दास, तंजीद हसन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम.

Cricket World Cup Icc World Cup 2023 Pakistan Cricket Team