scorecardresearch

ICC World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेज़लवुड ने माना, टीम इंडिया में कोई कमजोरी नहीं, लेकिन टॉप ऑर्डर में नजर आए ‘कुछ क्रैक्स’

ICC World Cup Final 2023: सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने भारतीय क्रिकेट टीम की खुलकर तारीफ की है.

ICC World Cup Final 2023: सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने भारतीय क्रिकेट टीम की खुलकर तारीफ की है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ICC World Cup 2023, ICC World Cup Final 2023, Australia vs India, Josh Hazlewood, No real weaknesses in Team India, Australia, Mitchell Starc, ICC World Cup 2003, ICC World Cup Final 2003, Rohit Sharma, Virat Kohli, आईसीसी विश्व कप 2023, आईसीसी विश्व कप फाइनल 2023, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, जोश हेजलवुड, टीम इंडिया में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं, ऑस्ट्रेलिया, मिशेल स्टार्क, आईसीसी विश्व कप 2003, आईसीसी विश्व कप फाइनल 2003, रोहित शर्मा, विराट कोहली, South Africa, दक्षिण अफ्रीका, विश्व कप 2023 सेमी फाइनल, ICC World Cup Semi Final 2023

ICC World Cup 2023 : कोलकाता में गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड. (AP Photo)

ICC World Cup Final 2023: India vs Australia on Sunday 19 November : वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाली टीम इंडिया में दरअसल कोई कमजोरी नजर नहीं आ रही है. ये बात इंडियन क्रिकेट टीम के किसी फैन ने नहीं, बल्कि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने कही है. हेज़लवुड ने भारतीय क्रिकेट टीम की खुलकर तारीफ करने के साथ ही यह भी कहा कि पिछले मैच में उन्हें उन्हें भारतीय बल्लेबाजी क्रम के टॉप ऑर्डर में ‘कुछ क्रैक्स’ जरूर दिखाई दिए हैं.

फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार : हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले हेजलवुड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा,,‘‘मैं और स्टार्क के लंबे समय से एक दूसरे के साथ मिलकर गेंदबाजी कर रहे हैं. हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और पिछले मैच में हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि रविवार को हम फिर से ऐसा प्रदर्शन करेंगे.

Advertisment

पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतर रही है टीम इंडिया : हेजलवुड

हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा,‘‘हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ श्रृंखला खेली थी जिसे हम 2-1 से हार गए थे. हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है. हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं.’’ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘भारत की टीम बेहतरीन है. पूरे टूर्नामेंट में उनके मुकाबले कोई नहीं रहा. उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.’’ इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कोलकाता में खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जिसमें उसका सामना भारत से होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इसी रविवार को अहमदाबाद में खेला जाना है.

Also read :ICC World Cup 2023: शुभमन गिल ने विराट कोहली को बताया प्रेरणा का स्रोत, कहा- रोहित शर्मा के साथ शिष्य की तरह सीखता हूं

इंडियन टॉप ऑर्डर को झटका देने की कोशिश करेंगे : हेजलवुड

विश्व कप फाइनल के लिए तैयार जोश हेजलवुड ने कहा कि भले ही उन्हें भारतीय टीम में कोई बड़ी कमजोरी नजर नहीं आ रही है, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके टॉप ऑर्डर को झकझोरने देने की कोशिश करेंगे. हेजलवुड ने कहा कि ‘‘चेन्नई में जब टीम इंडिया छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, तब हमें तब उनकी कुछ मामूली कमियों का अंदाजा मिला था. हमारी किस्मत अच्छी थी कि हमें उनके दो विकेट जल्दी-जल्दी गिराने में कामयाबी मिल गई थी.’’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग राउंड के दौरान चेन्नई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. हालांकि बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ओवर तक उसका स्कोर 2 विकेट पर 3 रन था. विश्व कप से पहले इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. लेकिन उस मैच में आस्ट्रेलिया ने इकतरफा जीत हासिल कर ली थी.

India Vs Australia Australia Indian Cricket Team Icc World Cup 2023 World Cup world-cup-australia