scorecardresearch

ICC World Cup Qualification Scenarios: भारत-पाक में सेमीफाइनल! इस महामुकाबले के लिए क्या बन रहे समीकरण

Semifinal Qualification Scenarios: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट टेबल में नंबर 3 और 4 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अभी अफगानिस्तान भी रेस में बना हुआ है.

Semifinal Qualification Scenarios: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्वॉइंट टेबल में नंबर 3 और 4 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अभी अफगानिस्तान भी रेस में बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
ODI World Cup 2023 Semifinal Qualification Scenarios for PAK, NZ, AFG

Cricket World Cup qualification scenarios: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 4 की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है. (PTI)

ICC World Cup 2023 Qualification Scenarios: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 4 की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत के 8 मैचों में 16 अंक और दक्षिण अफ्रीका के इतने ही मैचों में 12 अंक हैं. 12 अंक पाने का चांस अब सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया के पास है. वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी टॉप 4 की रेस में हैं. वैसे अफगानिस्तान भी चमत्कार करके टॉप 4 में पहुंच सकती है. बहुत से लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन 4 टीमों में किन 2 टीमों के चारंस सबसे ज्यादा हैं. क्या पाकिस्तान भी टॉप में पहुंच सकता है और भारत-पाक का एक और महामुकाबला हो सकता है. जानते हैं टॉप 4 के हर समीकरण.

Semi-Final Race, ICC Cricket World Cup 2023 : इन 4 देशों में तीसरे और चौथे नंबर की है लड़ाई

  1. ऑस्‍ट्रेलिया
  2. न्यूजीलैंड
  3. पाकिस्तान
  4. अफगानिस्तान
Advertisment

इनमें ऑस्‍ट्रेलिया का टॉप 4 में पहुंचना तय लग रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया के पास 7 मैचों में 8 अंक हैं और उनके पास 2 मैच बचे हैं. उनके अगले 2 मैच अफगानिस्तान और बांग्‍लादेश के साथ होना है, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया ही फेवरेल दिख रहा है. वैसे भी ऑस्‍ट्रेलिया का रन रेट +0.924 है जो उन्‍हें सिर्फ 1 और जीत मिलने पर सेमीफाइनल में पहुंचा देगा.

बची फेवरेट टीमों में न्यूजीलैंड और पाकिस्‍तान हैं. इनके पास अपने अपने मैच हर हाल में जीतने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं है. न्यूजीलैंड का अगला मैच श्रीलंका से हैं तो पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड से खेलना है. यहां न्यूजीलैंड रन रेट में भी पाकिस्‍तान से आगे है. जबकि श्रीलंका के खिलाफ अगले मैचे में न्यूजीलैंड ही फेवरेट दिख रहा है. जबकि पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड को हाराना होगा. न्‍यूजीलैंड श्रीलंका से जीत जाता है तो पाकिस्‍तान को जीत का अंतर भी बड़ा रखना होगा. यहां पाकिसतान के लिए मुश्किल बुहत ज्‍यादा है.

यहां एक और एंगल अफगानिस्‍तान है. जिसके अभी 7 मैचों में 6 अंक है. उसके अगले 2 मैच ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों से है. लेकिन इन दोनों को हराने की स्थिति में अफगानिस्‍तान इस रेस में न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान पर भारी पड़ सकता है.

भारत-पाक में सेमीफाइनल!

फिलहाल अगर पाकिसतान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह नंबर 4 पर रहेगा. जबकि भारत का प्वॉइंट टेबल में नंबर 1 रहना तय है. ऐसे में सेमीफाइनल में एक और भारत-पाक महामुकाबला होगा.

लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीमMatchWinLoseNRRPoint
भारत880+2.45616
साउथ अफ्रीका862+1.37612
ऑस्‍ट्रेलिया743+0.9248
न्यूजीलैंड844+0.3988
पाकिस्तान844+0.0368
अफगानिस्तान734-0.3306
श्रीलंका725-1.1624
नीदरलैंड725-1.3984
बांग्लादेश716-1.4462
इंग्लैंड716-1.5042
Indian Cricket Team Icc World Cup 2023 Pakistan Cricket Team