/financial-express-hindi/media/post_banners/H9rdPQmniK7RuToChDWE.jpg)
India vs Australia Final
IND vs AUS ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार यानी 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दबदबा बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें अपना अपना जोर लगा रही हैं. हालांकि मौजूदा फॉर्म और रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिख रहा है. विश्व कप के लीग मुकाबले में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. वैसे भारत को अपने घरेलू पिच पर अपने समर्थकों के सामने खेलने का भी फायदा मिल सकता है.
पिछली 3 बार घरेलू मैदान पर टीमों ने जीता खिताब
पिछले 3 बार का विश्व कप देखें तो उसी टीम को जीत मिली है, जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी. साल 2011 में भारत को अपने मैदान पर, 2015 में ऑस्ट्रेलिया को ओर 2019 में इंग्लैंड को अपने मैदान पर जीत मिली. यानी साल 2011 से 2019 के बीच हुए तीन वर्ल्ड कप में घरेलू टीमें ही चैंपियन बनी हैं. ऐसे में इस बार टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के चांस बने हुए हैं.
कैसा है अहमदाबाद में ट्रैक रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मैचों में जीत हासिल की हैं, लेकिन 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यानी यहां टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से कंगारू टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का मुंह देखा है.
चौथी बार फाइनल खेलेगा भारत
भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को मात देकर पहली बार भारत ने खिताब अपने नाम किया था. फिर 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया था. इसके बाद 2011 में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता था. यह चौथी बार है, जब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.