/financial-express-hindi/media/post_banners/84MVzSQouKqSrAF9vIzy.jpg)
IND vs ENG Live Score: वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच साल 2003 में जीता था. (Photo: REUTERS)
India vs England Live Score, World Cup 2023: भारत ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड को हरा दिया है. भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 2003 में जीत दर्ज की थी. 2011 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई हुआ था और 2019 में दोनों टीम आमने सामने हुए थे. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से हराया था. इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है.
लखनऊ में जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस टूर्नामेंट पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की पारी खेली. सर्यकुमार यादव ने 49 और केएल राहुल 39 रन का योगदान दिया.
Also Read: Hero Karizma XMR vs Royal Enfield Bullet 350: कौन है बेहतर? कीमत, फीचर देखकर करें फैसला
भारतीय गेंदबादी के सामने डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड भारतीय गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई है. भारत के खिलाफ इकाना स्टेडियम में पूरी इंग्लिश टीम 129 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद समी ने 4 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिये.
वर्ल्डकप से लगभग बाहर हो चुके हैं डिफेंडिंग चैंपियंस
लगातार चार हार से इंग्लैंड की टीम वर्ल्डकप से बाहर होने के कगार पर खड़ी हो गई है. छह मैचों में टीम सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. अब यहां से इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. दूसरी तरफ भारत की यह लगातार छठी जीत थी. भारत ने 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में एक कदम रख दिया है.