/financial-express-hindi/media/post_banners/shKaasFPe71OIuksh43l.jpg)
IND vs PAK World Cup Match: पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच में आज शुभगन गिल टीम इंडिया प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. (Photo:ICC)
India vs Pak World Cup 2023 Match: वर्ल्ड कप में भारत आज अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. भारत पाक के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारत पाक मुकाबला शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले यानी 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान होंगे. टॉस जीतने वाली टीम फैसला करेगी कि वह पहले गेंजबाजी करना चाहेगी या बल्लेबाजी.
दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का प्रसारण टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह स्पोर्ट्स चैनल, ऐप और अन्य प्लेटफार्म पर किए जाएंगे. आप टूर्नामेंट के इस बेहद दिलचस्प मैच का लुत्फ कैसे उठा सकेंगे यहां उसके बार में बताया गया हैं.
फ्री में यहां देख सकेंगे भारत पाक मुकाबला
डिजनी हॉटस्टार ऐप पर फ्री में लाइव भारत पाक मैच के रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं. भारत पाक मुकाबले के अलावा वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच अगर आपको फ्री में देखना है तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप (Disney+Hotstar) अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा. हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी पर अगर आप हॉटस्टार के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं.
भारत पाक के दिलचस्प मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं के चैनलों पर देख सकते हैं. ओटीटी के अलावा अगर आप इन मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर जाना होगा. जहां आप कॉमेंट्री के साथ मैच का मजा ले पाएंगे.
किन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारण
Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Sports 1 HINDI
Star Sports 1 HINDI HD
Star Sports 1 TELUGU
Star Sports 1 TELUGU HD
Star Sports 1 TAMIL
Star Sports 1 TAMIL
HD Star Sports 1 KANNADA
Also Read: भारत और पाक के हर वर्ल्ड कप मैच की डिटेल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8वां महामुकाबला
भारत पाक मुकाबले से जुड़ा अपडेट देते हुए शनिवार को आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर एक पोस्टर साझा कर लिखा कि टूर्नामेंट के जिस मुकाबले का आप सभी बेसब्री इंतजार था वह आज होने वाली है. आईसीसी ने अपने इसी ट्वीट में पूछा है कि भारत या पाकिस्तान, दोनों में से कौन सी टीम आज का मुकबला अपने नाम करने में कामयाब होगी?
One of the most anticipated matches at #CWC23 😍
— ICC (@ICC) October 14, 2023
Who's getting the win today? #INDvPAKpic.twitter.com/Jk2mTBnmFE
आज के मैच के लिए टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, उप कप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तानी टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन प्लेयर
कप्तान बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक/फखर जमान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.
भारत के मैच कब कब खेले जाएंगे
8 अक्टूबर 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था.
11 अक्टूबर 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान, नई दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट हराया था.
14 अक्टूबर 2023: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर 2023: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर 2023: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर 2023: भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर 2023: भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरू