scorecardresearch

IND vs PAK Match: दुबई में आज फिर से भिडे़ंगे भारत-पाक, क्या जीत बरकरार रख पाएगी कप्तान सूर्या की टीम?

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. सुपर 4 राउंड में दोनों टीमें अपनी बढ़त बनाए रखने की कोशिश करेंगी, जबकि पिछला मैच हार चुकी सलमान आघा की टीम बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में आज फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. सुपर 4 राउंड में दोनों टीमें अपनी बढ़त बनाए रखने की कोशिश करेंगी, जबकि पिछला मैच हार चुकी सलमान आघा की टीम बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India vs Pakistan Match Reuters

India vs Pakistan Match: लगातार दूसरे रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. (Image: Reuters)

IND vs PAK Match, India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Super 4 Round Match: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की पुरानी दुश्मनी आज फिर से रंग देखने वाली है. एशिया कप 2025 के सुपर फोर राउंड में यह मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा.

पिछले मैच में ‘मेन इन ब्लू’ ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात देकर सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर दी थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव का फिनिशिंग छक्का और उसके बाद हाथ न मिलाना नई बहस का विषय बन गया. ओमान के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद टीम इंडिया अब दुबई में एक और रोमांचक शाम के लिए तैयार है.

Advertisment

IND vs PAK T20 Match: हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान मुकाबलों का पलड़ा भारत के भारी पक्ष में रहा है. अब तक खेले गए 14 मैचों में भारत ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान को केवल 3 मैचों में सफलता मिली है. पिछली पांच भिड़ंतों में भी भारत का दबदबा बरकरार रहा है, जिसमें भारत ने चार बार और पाकिस्तान ने केवल एक बार जीत हासिल की.

हाल ही में 14 सितंबर 2025 को दुबई में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, जिसे भारत ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अब एक सप्ताह बाद दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार मुकाबला एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में होगा. भारतीय टीम इस बार भी दबदबा बनाए रखने के इरादे के साथ उतरेगी, जहां वह अपनी मजबूत फॉर्म को कायम रखकर जीत हासिल करना चाहेगी.

भारत-पाकिस्तान के इस बड़े क्रिकेट मुकाबले में दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच हमेशा जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और भावनात्मक उत्साह के साथ खेला जाता है.

भारत-पाक मैच कब और कहां देखें?

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 का रोमांचक मुकाबला रविवार, 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और दर्शक इसे SonyLIV ऐप व वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं.

टीम इंडिया स्क्वॉड

भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल होंगे. टीम में अन्य खिलाड़ियों की पूरी सूची इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

संभावित टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कैप्टन), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान स्क्वॉड

फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, साइम अयूब, सलमान आगा, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर.

संभावित पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, साइम अयुब, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आघा (कैप्टन), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफ़ियान मुकीम, अब्रार अहमद

वेदर और पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच अपनी धीमी गति के लिए मशहूर रही है, और आज भी वह स्पिनरों को फायदा देती नजर आएगी जबकि तेज गेंदबाजों के लिए चुनौती बढ़ा देती है, खासकर रोशनी के तहत. बल्लेबाज जब अपने खेल में आ जाते हैं तो रन बना सकते हैं, लेकिन यह धीमी पिच धैर्य की मांग करती है.

आउटफील्ड तेज है, लेकिन ग्राउंड का आकार बड़ा होने की वजह से स्पिनरों के खिलाफ सीमा पार करना मुश्किल हो सकता है. हाल के मैचों में ओस ज्यादा परेशानी नहीं बनी, लेकिन कप्तान इसे नजरअंदाज नहीं करेंगे.

दुबई में आज रात मौसम काफी गर्म रहेगा, तापमान 30.5 डिग्री से 34.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. नमी लगभग 61-62 प्रतिशत रहेगी और बारिश का कोई खतरा नहीं है.

Pakistan Team India Indian Cricket Team Pakistan Cricket Team