/financial-express-hindi/media/media_files/RGajqsOSByIRFgOXoBsN.jpg)
T20 World Cup 2024: दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने के लिए 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2024) के बीच न्यूयॉर्क में कल यानी 9 जून को मैच खेला जाएगा. जब कभी भी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला होता है तो फैन्स के बीच मैच का रोमांच चरम पर होता है. फिर एक बार न्यूयार्क में दोनों टीमों के बीच महा मुकाबला होने की उम्मीद है. वैसे भी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इतिहास काफी रोमांचक रहा है. इस टूर्नामेंट में कल भारत और पाकिस्तान, दोनों टीमें आमने सामने होंगी. भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे, यहां पूरी डिटेल देखें.
IND vs PAK: कब और कहां खेला जाएगा मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. स्थानीय समयानुसार दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा. हालांकि भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला भारत में रात 8 बजे से शुरू होगा.
Also read : रविवार को तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे मोगी, समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट
IND vs PAK: टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
IND vs PAK: मोबाइल पर 'फ्री' में कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'फ्री' में होगी. हालांकि फ्री लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ सिर्फ मोबाइल यूजर्स ही उठा सकेंगे.
Also read : डिजिटल पेमेंट के लिए कैसे मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट कार्ड? नुकसान और फायदे देखकर करें इस्तेमाल
टीमों के फॉर्म की बात करें तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा है. 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच जीत चुका है. वहीं पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी तो पाकिस्तान को यूएसए के खिलाफ हाल झेलनी पड़ी थी. दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने के लिए 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.
इस विश्व कप में इस्तेमाल की गई पिचों की पहले ही असमान उछाल के कारण आलोचना की जा चुकी है, जिसके कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ कंधे पर चोट लगने के बाद रिटायर हर्ट होना पड़ा था. पाकिस्तान को पिच की अपरिचितता के कारण बड़ा नुकसान है और उनके पास मुकाबले से पहले इसकी स्थिति से अभ्यस्त होने के लिए सीमित समय है.
भारत बनाम पाकिस्तान टीम
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, साइम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान.