scorecardresearch

Asian Games 2023 Day 11: नीरज चोपड़ा आज दिलाएंगे गोल्‍ड, इन मुकाबलों में भी भारत बन सकता है नंबर 1, कहां कितने मेडल दांव पर

Indian Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अबतक 73 मेडल जीते हैं और यह अबतक का बेस्‍ट प्रदर्शन होने जा रहा है. आज 11वें दिन 2 से 3 गोल्‍ड मेडल भारत के पास आ सकते हैं.

Indian Medal Tally: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अबतक 73 मेडल जीते हैं और यह अबतक का बेस्‍ट प्रदर्शन होने जा रहा है. आज 11वें दिन 2 से 3 गोल्‍ड मेडल भारत के पास आ सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Asian Games 2023

Neeraj Chopra: पुरुष भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में आज नीरज चोपड़ा अपना खिताब बरकरार रख सकते हैं. (reuters)

India in Asian Games: एशियन गेम्स 2023 में आज 11वें दिन भारत की शुरूआत शानदार रही. आर्चरी में भारत को आज गोल्‍ड मेडल मिल गया है, जिसके साथ ही अबतक 16 गोल्‍ड मेडल भारत की झोली में आ चुके हैं. भारत ने अबतक 73 मेडल जीते हैं और यह अबतक का बेस्‍ट प्रदर्शन होने जा रहा है. आज 11वें दिन 2 से 3 गोल्‍ड मेडल भारत के पास आ सकते हैं. इनमें सबसे पहला नाम नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का है, जो आज पुरुष भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में 4:30 बजे उतरने जा रहे हैं. इसके अलावा बॉक्सिंग में लवलीना बोरोगोहेन भी अपना फाइनल मुकाबला चीन के खिलाफ खेलने जा रही हैं. कुश्‍ती और एथलेटिक्स में भी मेडल आज दांव पर लगे हैं. बता दें कि भारत का टारगेट इस बार 100 मेडल जीतने का है जो संभव लग रहा है.

अबतक कितने मेडल

China1649046300
Japan334859131
Republic of Korea324365140
India16263173
Uzbekistan14152150
Advertisment

नीरज के गोल्‍ड जीतने की प्रबल उम्‍मीद

पुरुष भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में आज नीरज चोपड़ा अपना खिताब बरकरार रख सकते हैं. उनके गोल्‍ड जीतने के चांस इसलिए भी बढ़ गए हैं, क्‍योंकि उनके मुख्‍य प्रतिद्वंदी और कड़ी टक्कर देने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने फाइनल से एक दिन पहले अपना नाम वापस ले लिया है. मुकाबले से एक दिन पहले चोट की वजह से अरशद ने अपना नाम वापस ले लिया. 26 साल के अरशद नदीम घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. नदीम अभी तक एशियन गेम्स के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे लेकिन एमआरआई स्कैन में उनकी चोट का खुलासा होने के बाद आखिरी मिनट पर उन्हें एशियन गेम्स से बाहर होने पर मजबूर होना पड़ा.

अरशद नदीम ने हाल में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था जहां नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर कब्जा किया था. ओलंपिक में भी नीरज पहले पर तो नदीम दूसरे नंबर पर रहे थे. नीरज चोपड़ा अभी 90 मीटर का बैरियर नहीं तोड़ पाए हैं वहीं अरशद ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा ने इस सीजन अभी तक 88.77 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो किया है.

आज भारत की महत्‍वपूर्ण प्रतिस्‍पर्धाएं

शाम 16:35 बजे: पुरुष भाला फेंक फाइनल – नीरज चोपड़ा, किशोर कुमार जेना
शाम 16:30 बजे: पुरुष ऊंची कूद फाइनल – संदेश जेसी, सर्वेश कुशारे
शाम 16:40 बजे: महिलाओं की त्रिपल जंप – शीना नेल्लिकल वर्की
शाम 16:55 बजे: महिलाओं की 800 मीटर फाइनल – हरमिलन बैंस, केएम चंदा
शाम 17:10 बजे: पुरुषों की 5000 मीटर फाइनल – अविनाश साबले, गुलवीर सिंह
शाम 17:45 बजे: महिलाओं की 4 x 400 मीटर रिले फाइनल – भारत
शाम 18:05 बजे: पुरुष 4 x 400 मीटर रिले फाइनल – भारत (मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, निहाल विलियम, मिजो कुरियन)
दोपहर 13:15 बजे: महिला 75 किग्रा फाइनल – लवलीना बोरोगोहेन बनाम क्यूई लियान (चीन)

China Sports