/financial-express-hindi/media/post_banners/y6N1IrF6s3o5zVnkFWUg.jpg)
India vs Afghanistan World Cup 2023 Match: आज के मैच में एक बार फिर विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. (PTI)
IND vs AFG ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगी. इस स्टेडियम पर हुए वर्ल्ड कप के एक मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने भी 300 से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया था. यानी एक पिच हाई स्कोरिेग दिख रही है. आज के मैचे में भी एक बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. भारत के बल्लेबाज जहां इस मैचे में बड़ा स्कोर लगाने को तैयार हैं, वहीं अफगानिस्तान के स्पिन अटैक पर भी नजरें रहेंगी. पहले मैचे में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर आज लय हासिल करना चाहेंगे, तो विराट कोहली और केएल राहुल अपना उम्दा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.
विराट और नवीन में फिर दिखेगी जंग
आज के मैच में एक बार फिर विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इसी साल हुए आईपीएल 2023 के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा था. अगर नवीन दिल्ली में होने वाले मैच में उतरते हैं तो दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बार फिर रोचक जंग देखने काे मिलेगी.
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 47 शतक लगा चुके हैं. वे सबसे अधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वे अपने घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 49 शतक लगाए हैं.
हार्दिक पांड्या का बर्थडे, राशिद के साथ 'दिलचस्प' मुकाबला
टीम इंडिया के उप-कप्तान का आज बर्थडे है. वे 30 साल के हो गए हैं. ऐसे में वे अफगानिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंड्या ने एक विकेट लिया था और नाबाद 11 रन भी बनाए थे. मजेदार बात यह है कि आज उनके और राशिद खान के बीच आमना सामना हो सकता है. राशिद खान आईपीएल में उन्हीं की टीम गुजरात से खेलते हैं.
रनों का लगेगा अंबार! स्पिनर्स को कुछ मदद
भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रनों की बरसात देखने को मिल सकती है. स्टेडियम की बाउंड्री छोटी है और पिच भी सपाट है. छोटी बाउंड्री और सपाट पिच होने की वजह से यहां बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. दिल्ली की यह पिच धीमी भी रहती है, जिसके चलते स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है.
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
अफगानिस्तानी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.
भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 वनडे मैच मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. जबकि एक मैच टाई रहा था. यह दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे मुकाबला होगा. वहीं अफगानिस्तान की टीम पहली बार भारत के खिलाफ भारतीय मैदान पर कोई वनडे मुकाबला खेलेगी. साथ ही भारतीय टीम दिल्ली में चौथी बार वर्ल्ड कप मुकाबला खेलेगी. इससे पहले तीन में 2 मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी. एक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी.