/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/bwZABtvdIjme7Z4nrGMi.webp)
IND vs AUS Final Live Score, World Cup 2023: आज यानी 19 नवंबर 2023 पूरे भारत और इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा दिन है. (PTI)
India vs Australia Final Live Score, Cricket World Cup 2023: आज यानी 19 नवंबर 2023 पूरे भारत और इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा दिन है. आज आखिर वह दिन आ ही गया, जिसका करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों को इंतजार था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों ही टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं.. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.
वैस इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया मजबूत दिख रही है. भारत ने इस फाइनल में पहुंचने से पहले लीग स्टेज में अपने सभी 9 मैच जीते थे, जिसमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी था. फिर सेमीफाइनल में उसने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 हार के बाद लगातार 7 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की है. वहीं उसने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया है. जो भी हो यह मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि हालिया मैचों का आंकड़ा लें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर ही दिख रहे हैं.
IND vs AUS Final: कितने बजे से शुरू होगा फाइनल मैच?
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. आधे घंटे पहले टॉस प्रक्रिया होगी.
IND vs AUS Final: कैसे देख सकते है फाइनल मैच का लाइव प्रसारण?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलगविभिन्न नेटवर्क के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
IND vs AUS Final: फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं.
- 17:51 (IST) 19 Nov 2023सूर्यकुमार यादव आउट
भारत ने अपना नौंवा विकेट खो दिया है. सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
- 17:50 (IST) 19 Nov 2023बुमराह आउट
45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत का आठवां विकेट गिर गया है. एडम जैम्पा ने बुमराह को आउट कर दिया है.
- 17:49 (IST) 19 Nov 2023मोहम्मद शमी आउट
भारत का सांतवां विकेट गिर गया है. मोहम्मद शमी आउट हो गए हैं. 44वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने शमी को आउट कर दिया.
- 17:15 (IST) 19 Nov 2023केएल राहुल 66 रन बनाकर आउट
केएल राहुल 66 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत ने 6 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर 206 रन हैं.
- 16:18 (IST) 19 Nov 2023India vs Australia Final: स्टेडियम में सन्नाटा
भारत को सबसे बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली (54 रन) ने अपना विकेट गंवा दिया है. 29वें ओवर में पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को थर्ड मैन पर खेलने की कोशिश में कोहली गेंद को विकेट पर मार बैठे.
- 16:16 (IST) 19 Nov 2023विराट कोहली फिफ्टी बनाकर आउट
टीम इंडिया ने 140 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. कोहली और रोहित पैवेलियन लौट गए हैं. राहुल और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली फिफ्टी बनाकर आउट हो गए हैं.
- 14:52 (IST) 19 Nov 2023श्रेयस अय्यर भी आउट
बेहतर बल्लेबाजी फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर भी 4 रनों पर आउट हो गए हैं.
- 14:51 (IST) 19 Nov 2023रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट
बेहतर बल्लेबाजी फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके पहले शुभमन गिल भी 4 रनों पर आउट हुए.
- 13:37 (IST) 19 Nov 2023प्रधानमंत्री मोदी ने दी टीम को शुभकामनाएं
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाइनल से पहले टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है. मोदी ने ट्वीट करते हुए टीम को शुभकामनाएं.
All the best Team India!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
140 crore Indians are cheering for you.
May you shine bright, play well and uphold the spirit of sportsmanship. https://t.co/NfQDT5ygxk - 13:35 (IST) 19 Nov 2023ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलियाने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है.
- 10:48 (IST) 19 Nov 2023Ins vs Aus: वर्ल्ड कप में हेड टु हेड
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अबतक 13 बार एक दूसरे के सामने रही हैं, जिनमें 5 बार भारत तो 8 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.
- 10:48 (IST) 19 Nov 2023Ind vs Aus: हेड टु हेड
दोनों टीमों के बीच अबतक 150 बार वनडे क्रिकेट खेला गया है. इसमें 57 में भारत को तो 83 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है. होमग्राउंड पर भारत 33 बार जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 14 बार और न्यूट्रल वेन्यू पर 10 बार. हाल के 6 मुकाबले देखें तो दोनों टीमों को 3 बार और 3 बार जीत मिली है.
- 10:48 (IST) 19 Nov 2023वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का कार्यक्रम: जानिए कब होगा क्या?
1:35 PM: 10 मिनट का एयरशो होगा, जिसे इंडियन एयरफोर्स की सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम परफॉर्म करेगी.
5:30 PM: 15 मिनट का मिड-इनिंग परफॉर्मेन्स. इस दौरान वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया जाएगा. BCCI उन सभी का सम्मान स्पेशल ब्लेजर देकर करेगी.
इसी दौरान प्रीतम का लाइव कन्सर्ट होगा, जो 500 से ज्यादा डांसर के साथ वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग 'जश्न जश्न बोले' पर परफॉर्म करेंगे.
8:30 PM: दूसरी इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में लाइट और लेजर शो होगा, जो 90 मिनट तक चलेगा.
मैच खत्म होने के बाद: फाइनल जीतने वाली टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दी जाएगी. इस दौरान पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब रात के खुले आसमान में 1200 ड्रोन करतब दिखाएंगे.
- 10:47 (IST) 19 Nov 2023IND vs AUS Final World Cup 2023: पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को वैसे तो स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहतर माना जाता है. हालांकि यह पिच बल्लेबाजों को भी रास आती है. पिछले कुछ मैचों में यहां हाई स्कोरिंग पिच देखी गई है. इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 365/2 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2010 में भारत के खिलाफ बनाए थे.
- 10:46 (IST) 19 Nov 2023IND vs AUS final, World Cup 2023: मौसम की रिपोर्ट
विशेष रूप से, अहमदाबाद में मौसम की स्थिति फाइनल मुकाबले के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. आज 32 डिग्री सेल्सियश के अधिकतम तापमान के साथ साफ धूप खिली रहने की उम्मीद है. आज यहां बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है, जबकि शाम तक कुछ नमी बढ़ने की उम्मीद है.
- 10:46 (IST) 19 Nov 2023IND vs AUS final, World Cup 23: अंतिम 11
Australia (ऑस्ट्रेलिया): David Warner, Mitchell Marsh, Steven Smith, Marnus Labuschagne, Cameron Green, Alex Carey(w), Glenn Maxwell, Pat Cummins(c), Mitchell Starc, Josh Hazlewood, Adam Zampa.
- 10:46 (IST) 19 Nov 2023IND vs AUS final, World Cup 23: अंतिम 11
India (भारत): Rohit Sharma(c), Ishan Kishan, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Shubhman Gill, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj.