/financial-express-hindi/media/post_banners/Rvca2wN0YjnxEhUM2SKu.jpg)
India vs Australia World Cup Match: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम मैच के लिए टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा. (Photo: X/@ICC)
ICC Cricket World Cup 2023, India vs Australia Match, Chennai: दो बार की विश्व चैंपियन टीम इंडिया 2023 आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men's Cricket World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला 5 बार की विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को तैयार है. भारत और आस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पाचवां मुकाबला आज रविवार 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमें आज के इस मैच से टूर्मामेंट के 13वें एडिशन में शानदार जीत के साथ ओपनिंग करना चाहेंगी.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान से पहले कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में कप्तान पैट कमिंस के अगुवाई वाली आस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगी. दोनों टीमों में के बीच यह मुकाबला आज यानी रविवार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत सबसे अधिक प्वाइंट के साथ आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर है. वहीं इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में टीम इंडिया काफी मजबूत मानी जा रही है. हालांकि आस्ट्रेलियन टीम को कमजोर नहीं माना सकता है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली टूर्नामेंट के पहले मैच में किसका पलड़ा भारी होगा वह खेल शुरू होने के बाद ही मैदान पर पता चलेगा, आइए एक नजर टीम पर डालते हैं.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उप-कप्तान हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन
कप्तान पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और एडम जम्पा
टीम में इन खिलाडियों के खेलने को लेकर आशंका
शुभमन गिल अस्वस्थ चल रहे हैं. कुछ दिन पहले वह डेंगू पॉजिटिव डिटेक्ट हुए थे. ऐसे में आज उनके खेलने के उम्मीद कम है. हालांकि टीम इलेवन की घोषणा होने के बाद ही तय हो सकेगा. अगर शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल किए जाते हैं तो टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन आ सकते हैं. उसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रमशः विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल देखें जा सकते हैं. शुभमन गिल को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो टीम इंडिया सुर्यकुमार यादव या आर अश्विन के साथ उतरेगी. वहीं आस्ट्रेलियन टीम में मार्कस स्टोइनिस को लेकर आशंका है क्योंकि वह भी अभी कंप्लीटली फिट नहीं हुए हैं. इनकी जगह टीम में जोश हेजलवुड या सीन एबॉट नजर आ सकते हैं.
खिलाड़ियों के लिए कैसी रहेगी पिच
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों के के लिए शानदार है. हालांकि इस पिच पर बड़ा स्कोर कर पाना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल है. बताया जाता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों की तुलना में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है. मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है विकेट धीमी होती जाती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना मुश्किल हो जाता है. पहली पारी में पिच पर पेसर और स्पिनर डॉमिनेट करते नजर आ सकते हैं वहीं दूसरी पारी में स्पिनर भारी पड़ सकते हैं. उम्मीद है भारतीय टीम के स्पिनर अटैक से शानदार प्रदर्शन करेंगे.
कितने बजे शुरु होगा मुकाबला
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरु होगा. चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम मैच के लिए टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा.
कहां देख सकते हैं फ्री में मुकाबला
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले मुकाबले के अलावा वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच अगर आपको फ्री में देखना है तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप (Disney+Hotstar) अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा. हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी पर अगर आप हॉटस्टार के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं.
ओटीटी के अलावा अगर आप इन मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर जाना होगा. जहां आप कॉमेंट्री के साथ मैच का मजा ले पाएंगे.
किन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारण
Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Sports 1 HINDI
Star Sports 1 HINDI HD
Star Sports 1 TELUGU
Star Sports 1 TELUGU HD
Star Sports 1 TAMIL
Star Sports 1 TAMIL
HD Star Sports 1 KANNADA
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
वर्ल्ड कप के लिए आस्ट्रेलिया स्क्वॉड
कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
भारत के मैच कब कब खेले जाएंगे
8 अक्टूबर 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर 2023: भारत बनाम अफगानिस्तान, नई दिल्ली
14 अक्टूबर 2023: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर 2023: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर 2023: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर 2023: भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर 2023: भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरू