/financial-express-hindi/media/post_banners/CEcstphw9sSMaNvjGllM.jpg)
IND vs BAN World Cup: टीम इंडिया अगर आज जीत जाती है तो वह प्वॉइंट्स टेबल में फिर नंबर 2 हो जाएगी. (PTI)
ICC World Cup 2023/ India vs Bangladesh Match: आज वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला खेलने जा रही है. अबतक टीम इंडिया ने 3 में सभी 3 मैच जीते हैं औ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आज अगर भारत को जीत मिली तो फिर से टॉप पर पहुंचने का मौका है. लेकिन आज टीम इंडिया के खिलाफ जो टीम उतर रही है, वह बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है. भारत को आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जिसमें 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खेल बिगाड़ दिया था. बांग्लादेश ने 2007 के लीग मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं हाल फिलहाल के मैचों में भी बांग्लादेश की टीम वह भारत पर भारी पड़ी है. पिछले 4 मैचों में 3 बार बांग्लादेश को जीत मिली तो एक बार भारत को. ऐसे में आज टीम इंडिया को आज सावधान रहकर क्रिकेट खेलना होगा.
IND vs BAN: डिटेल
मैच की तारीख: 19 अक्टूबर, 2023
टॉस: 1:30 PM
खेल शुरू होने की टाइमिंग: 2:00 PM
वेन्यू: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
ब्रॉडकास्ट: DD Sports, Star Sports
लाइव स्ट्रीमिंग: Disney+Hotstar
मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को पुणे में बारिश नहीं होगी. भारत-बांग्लादेश मैच में दिन के दौरान पुणे में धूप खिली होगी.
IND vs BAN: कैसा रहा है वनडे का रिकॉर्ड
ओवरआल: भारत और बांग्लादेश का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे फॉर्मेट में दोनों देशों के बीच कुल 40 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 8 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं. वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.
वर्ल्ड कप में: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्डकप में अब तक कुल 4 मुकाबले हुए हैं. जिसमें से 3 बार भारतीय टीम को जीत मिली तो 1 बार बांग्लादेश को. साल 2007 के वर्ल्डकप में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त दी थी, जिसके चलते भारत वर्ल्डकप से पहले ही दौर में बाहर हो गया था. 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया. साल 2015 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 107 रनों से हराया. तो 2019 में टीम इंडिया को 28 रनों से जीत मिली.
आखिरी 4 मैच: दोनों देशों के बीच खेले गए आखिरी 4 वनडे मैचे में बांग्लादेश को 3 बार जीत मिली है, जबकि भारत को एक बार. वर्ल्ड कप के ठीक पहले एशिया कप में खेला गया मुकाबला भी बांग्लादेश ने जीता है. जबकि उसके पहले 3 मैचों की सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम की थी्.
टीम इंडिया जीती तो प्वॉइंट्स टेबल में होगी नंबर 1
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीतने में कामयाब रहती है, तो प्वॉइंट्स टेबल में वह फिर टॉप पर पहुंच जाएगी, जिस पर अभी न्यूजीलैंड है. भारतीय टीम अभी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया ने अबतक 3 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ खेले हैं, तीनों मैचों में जीत मिली है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम 4 अपने सभी 4 मैच जीती है. वहीं बांग्लादेश अबतक 3 में से एक मुकाबला जीत पाया है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. जबकि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे हार मिली है.
वर्ल्ड कप के बड़े उलट फेर
- इंग्लैंड में खेले गए 1983 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया था और उसने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 13 रनों से हराया था.
- भारत में खेले गए 1996 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में केन्या की टीम ने पटना में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
- इंग्लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे को बेहद कमजोर आंका जा रहा था. मगर उसने वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में लीसेस्टर में भारतीय टीम को 3 रनों से हराकर सबको चौका दिया.
- 1999 वर्ल्ड कप में ही जिम्बाब्वे ने भारत के अलावा साउथ अफ्रीका को भी हराया था. तब साउथ अफ्रीका की टीम को 48 रनों से शिकस्त मिली थी.
- 1999 वर्ल्ड कप में तीसरा बड़ा उलटफेर बांग्लादेश के नाम रहा था. उसने इस वर्ल्ड कप सीजन में पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था.
- केन्या ने 2003 वर्ल्ड कप में नैरोबी में खेले गए मुकाबले में में श्रीलंका को 53 रनों से हराकर उलटफेर किया था. केन्या की टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी.
- साल 2007 में वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बांग्लादेश ने बड़ा झटका दिया था. बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के ग्रुप बी मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी थी.
- वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था.
- 2011 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में आयरलैंड ने बेंगलुरु के मुकाबले में इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया था.
- 2015 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया था.
- नडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने जहां 15 अक्टूबर को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया, वहीं 17 अक्टूबर के मुकाबले में नीदरलैंड ने इस साल मजबूत दावेदार दिख रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को करारी शिकस्त दी है.