/financial-express-hindi/media/post_banners/LbkGJrKxdXwWoFAATLnR.jpg)
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज हुए भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ ही इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बूस्ट मिल गया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 337 रन बनाए. इंग्लैंड ने आक्रामक बैटिंग के साथ शुरुआत की और रॉय व बेरस्टो की शुरुआती जोड़ी ने स्कोर 155 रनों से पार कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 111 रन जॉनी बैरस्टो ने बनाए. उसके बाद 79 रनों क साथ बेन स्टोक्स और 66 रनों के साथ जैसन रॉय रहे.
इसके बाद 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर केवल 306 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 102 रन रोहित शर्मा ने बनाए. उसके बाद 66 रनों के साथ कैप्टन विराट कोहली रहे. हार्दिक पांड्या ने 45 रन बनाए, जबकि एमएस धोनी 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड की स्थिति
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी थी. यह उसकी पहली हार है. इससे पहले भारत ने कुल 6 मैच खेले, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए 5 मैच उसने जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड के साथ हुआ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है.
वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में इससे पहले इंग्लैंड ने 7 मैच खेले. इनमें से 4 मैचों में उसने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान को हराया है. वहीं तीन मैचों में पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच को जीतने के बाद इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने के चांसेज बने हुए हैं.