/financial-express-hindi/media/post_banners/kHyrRM9W5Y2V4bNhpdjk.jpg)
World Cup Match: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है.
CricketWorld Cup 2023, India vs New Zealand Match Update: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को पटखनी दी. इससे पहले साल 2003 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड की ओर से 48वां ओवर फेंकने आए एमजे हेनरी के अंतिम बाल पर रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर भारत के लिए जीत का पंजा लगाया. इसके साथ ही 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपना पांचवां मुकाबला जीत लिया है.
वर्ल्ड कप में भारत की जीत बरकरार, न्यूजीलैंड का थमा विजय रथ
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान टॉम लैथम के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 274 रन का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाजों- रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत दी. कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रन की उम्दा पारी खेली और गिल ने 26 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया. 33 रन बनाकर अय्यर बोल्ट के बाल पर ऑउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल ने विराट कोहली के साथ 27 रन की पारी खेली. उसके बाद वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव 2 रन पर ही ऑउट हो गए. यादव के बाद आए रविंद्र जडेजा ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. हालांकि कोहली 95 रन बनाकर ऑउट हो गए. इसके बाद आए मोहम्मद शमी ने और जडेजा की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को हराया. जडेजा ने चौक लगाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया में आज दो बदलाव किए गए हैं. चोट की वजह से बाहर हुए हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को मौका मिला है. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच 5 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव ने 2 और जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को एक-एक झटके दिए.
वर्ल्ड कप में दो बार 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार को इतिहास रचते हुए आईसीसी वनडे विश्व कप में दो बार पांच विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए, क्योंकि भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 273 रन पर ढेर कर दिया. आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप के 2023 एडिशन में अपना पहला मैच खेले शमी ने 10 ओवरों में 5 विकेट चटकाए. धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शमी ने न्यूजीलैंड के विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल , मिशेल सेंटनर और मैट हेनरी के विकेट लिए.
मोहम्मद शमी के पांच विकेट के बाद विराट कोहली के बड़े अर्धशतक से भारत ने रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी विश्व कप मैच में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा मजबूत किया. इस जीत से भारत ने पांच मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, न्यूजीलैंड पांच मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
विकेटकीपर/कप्तान टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट