/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/FxgcWKWp0L6Yktipi9qj.jpg)
IND VS NZ Semi Final Preview world cup 2023: दोनों देशों के बीच अबतक कुल 117 बार वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें भारत के आंकड़े बेहतर हैं. (AP)
IND VS NZ Semi Final Preview 2023: बुधवार 15 नवंबर को टीम इंडिया और भारत के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ा दिन है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में फिर टकराने वाले हैं. यह वही न्यूजीलैंड है, जिसने 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था. फिलहाल 2019 का बदला लेने का टीम इंडिया के पास अच्छा मौका है. लेकिन यह इतनाप आसान नहीं है, लेकिन टीम इंडिया का मौजूदा प्रदर्शन उसे सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड के ऊपर फेवरेट बना रहा है.
India vs New Zealand: हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अबतक कुल 117 बार वनडे मैच का आयोजन हुआ है. इसमें भारत के आंकड़े बेहतर हैं. भारत ने कुल 59 मैच तो न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. एक मैच टाई हुआ है तो 7 बार नतीजे नहीं निकले हैं. पिछले 5 मैचों की बात करें तो भारत 4 मैच जीते हैं, जबकि एक बेनतीजा रहा है.
लेकिन जब बात विश्व कप की आती है तो यहां आंकड़े न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में कुल 9 मैच हुए हैं, जिनमें से 5 बार न्यूजीलैंड तो 4 बार भारत को जीत मिली है.
IND vs NZ: पिच रिपोर्ट
मुबई में वानखेड़े की पिच स्पोर्टिंग बताई जा रही है. यह पूरी तरह सेबैलेंस ट्रैक है, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पिछले 10 मैचों में औसत स्केर 318 रन है. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड 60 फीसदी है. यहां अबतक पेसर्स यानी तेज गेंदबाजों को मदद मिलती आई है. जहां तक मौसम की बात है बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 30 डिग्री सेल्शियस से कम रहेगा तो ह्यूमिडिटी 49 फीसदी रहेगी.
टीम इंडिया: अबतक सभी मैच जीते
विश्व कप कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम लगातार जीत के रथ पर सवार है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में अपने सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं. लेकिन उनके कुछ खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी काफी बैलेंस दिख रही है. वानखेड़े में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी थी. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 357 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रन के स्कोर सिमट गई थी.
संभावित प्लेइंग XI
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट