scorecardresearch

ICC World Cup 2023: India 7 vs Pak 0, भारत और पाक के हर वर्ल्‍ड कप मैच की डिटेल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8वां महामुकाबला

India vs Pakistan World Cup 2023: वनडे वर्ल्‍ड कप हिस्‍ट्री की बात करें तो भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारत की निगाहें स्‍कोर 8-0 करने पर होंगी. वहीं पाकिस्‍तान खाता खोलना चाहेगा.

India vs Pakistan World Cup 2023: वनडे वर्ल्‍ड कप हिस्‍ट्री की बात करें तो भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारत की निगाहें स्‍कोर 8-0 करने पर होंगी. वहीं पाकिस्‍तान खाता खोलना चाहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
India vs Pakistan, ICC World Cup 2023: Check date, time, venue, live streaming details

World Cup 2023, India vs Pakistan: दोनों देशों के बीच वर्ल्‍ड कप में 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली है. (PTI)

India vs Pak World Cup 2023 Match: भारत और पाकिस्‍तान एक बार फिर वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के महामुकाबले में 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद में भिड़ने जा रहे हैं. क्रिकेट प्रशंसकों को इस मैच का खास इंतजार होगा. क्रिकेट में एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी दोनों टीमों की निगाहें इस मैच को जीतने पर होंगी. वैसे वनडे वर्ल्‍ड कप हिस्‍ट्री की बात करें तो भारत ने अबतक एक भी मैच पाकिस्‍तान से खिलाफ नहीं गंवाया है. दोनों देशों के बीच वर्ल्‍ड कप में 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली है. ऐसे में भारत की निगाहें स्‍कोर 8-0 करने पर होगी. वहीं पाकिस्‍तान की टीम इस गैप को भरकर अपना खाता खोलना चाहेगी. अपने दोनों लीग मैच जीतने के बाद दोनों ही टीमों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

अबतक कितनी बार हुई वर्ल्‍ड कप में जंग

डेट विनर मार्जिन वेन्‍यू

4 मार्च, 1992 भारत 43 रन सिडनी
9 मार्च, 1996 भारत 39 रन बेंगलोर
8 जून, 1999 भारत 47 रन मैनचेस्‍टर
1 मार्च, 2003 भारत 6 विकेट सेंचुरियन
30 मार्च, 2011 भारत 29 रन मोहाली
15 फरवरी, 2015 भारत 76 रन एडीलेड
16 जून, 2019 भारत 89 रन DLS मैन्‍चेस्‍टर

1992 के मैच की डिटेल

Advertisment

4 मार्च, 1992 को सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 43 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले खलते हुए 49 ओवरों में 7 विकेट पर 216 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 48.1 ओवरों में 173 र बनाकर आउट हो गई.

मैन ऑफ द मैच: सचिन तेंदुलकर (54 रन)

1996 के मैच की डिटेल

9 मार्च, 1996 को बेंगलोर के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 39 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले खलते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 287 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 49 ओवरों में 9 विकेट पर 248 रन बना सकी.

मैन ऑफ द मैच: नवजोत सिंह सिद्धू (93 रन)

1999 के मैच की डिटेल

8 जून, 1999 को मैनचेस्‍टर के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 47 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले खलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 227 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 45.3 ओवरों में 180 रन बनाकर आउट हो गई.

मैन ऑफ द मैच: वेंकटेश प्रसाद (5 विकेट)

2003 के मैच की डिटेल

1 मार्च, 2003 को सें‍चुरियन के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली. पाकिस्‍तान ने पहले खलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 273 रन बनाए. जवाब में भारत की टीम 45.4 ओवरों में 4 विकेट पर ही 276 रन बना लिए.

मैन ऑफ द मैच: सचिन तेंदुलकर (98 रन)

2011 के मैच की डिटेल

30 मार्च, 2011 को मोहाली के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 29 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले खलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 260 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 49.5 ओवरों में 231 रन बनाकर आउट हो गई.

मैन ऑफ द मैच: सचिन तेंदुलकर (85 रन)

2015 के मैच की डिटेल

15 फरवरी, 2015 को एडिलेड के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को 76 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले खलते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 300 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 47 ओवरों में 224 रन बनाकर आउट हो गई.

मैन ऑफ द मैच: विराट कोहली (107 रन)

2019 के मैच की डिटेल

16 जून, 2019 को मैनचेस्‍टर के मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को डकवर्उ लुईस मेथड से 89 रनों से जीत मिली. भारत ने पहले खलते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट पर 336 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन बना सकी.

मैन ऑफ द मैच: रोहित शर्मा (140 रन)

Indian Cricket Team Icc World Cup 2023 Pakistan Cricket Team Rohit Sharma Virat Kohli