scorecardresearch

India vs Pakisatan Asia Cup 2023: टीम इंडिया अगर बनाती है 300 से ज्‍यादा स्‍कोर, तो जीत के कितने होंगे चांस, ये हैं आंकड़े

India vs Pakistan ODI Cricket: भारत और पाकिस्‍तान के बीच दोनों टीमों ने कई बार 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया है. टीम इंडिया का पहले 300 या ज्यादा स्कोर कर मैच जीतने का रिकॉर्ड बेहतर है.

India vs Pakistan ODI Cricket: भारत और पाकिस्‍तान के बीच दोनों टीमों ने कई बार 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया है. टीम इंडिया का पहले 300 या ज्यादा स्कोर कर मैच जीतने का रिकॉर्ड बेहतर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Asai Cup 2023

India vs Pakistan: पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मजबूत पोजिशन में हैं. (PTI)

Team India Wining Chance vs Pakistan: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज मुकाबला पूरा किया जाएगा. 10 सितंबर को बारिश के चलते मैच पूरा नहीं खेला जा सका और कल के ही स्‍कोर से आज यह खेल आगे बढ़ेगा. पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मजबूत पोजिशन में हैं. जब बारिश केचलते खेल रुका तो टीम इंडिया ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए लिए थे. यानी 6 रन प्रति ओवर से ज्‍यादा औसत से टीम इंडिया रप बना रही है और ऐसे में इस बात की संभावना बहुत ज्‍यादा है कि टीम का स्‍कोर 300 से ज्‍यादा होगा. अब सवाल यह है कि क्‍या 300 रन बनाकर भारत जीत की स्थिति में होगा. जानते हैं कि क्‍या कह रहे हें भारत और पाकिस्‍तान के बीच हुए मैचे के आंकड़े.

फिलहाल टॉस हारकर टीम इंडिया को पहले बल्‍लेबाजी करनी पड़ी. लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी के चलते टीम इंडिया बेहद मजबूत पोजिशन में है. दोनों बल्‍लेबाजों ने हॉफ सेंचुरी लगाई, वह भी 100 से ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट से. जबकि क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद हैं. वहीं आगे ईशान किशन, हार्दिक पांड्या को भी बल्‍लेबाजी के लिए आना है.

Advertisment

ICC World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के हर मैच की डिटेल; डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू, प्‍वॉइंट टेबल के साथ फुल शिड्यूल, ये है टिकट बुकिंग का प्रॉसेस

पहले 300 रन बनाकर भारत ने कितने बार बचाए मैच

भारत और पाकिस्‍तान के बीच वैसे तो दोनों टीमों ने कई बार 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया है. लेकिन बात हो रही है, जब भारत ने पहले खेलते हुए 300 या ज्‍यादा स्‍कोर बनाए. ऐसा दोनों टीमों के बीच मुकाबले में 12 बार हुआ है. इसमें से 8 बार टीम इंडिया को मैच में जीत मिली है. जबकि पाकिस्‍तान ने 300 या ज्‍यादा का स्‍कोर 4 बार चेज किया है. यानी ऐसे मैचों में भारत के जीत का औसत करीब 67 फीसदी का है. जबकि पाकिस्‍तान की जीत का औसत 33 फीसदी के करीब है.

ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है मिशन वर्ल्‍ड कप, 2011 में धोनी एंड कंपनी से कितनी अलग है रोहित की सेना

एशिया कप में 300+ का क्‍या है रिकॉर्ड

एशिया कप की बात करें तो ऐसा 3 बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहले खेलते हुए 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर किया है. 2 बार पाकिस्‍तान ने पहले खलते हुए 300 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया. उन दोनों मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है.

इसमें पहली बार साल 2008 में कराची में खेले गए मैच में पाकिस्‍ताने ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 301 रन बनाए और भारत ने सफलता पूर्वक इस स्‍कोर को चेज कर लिया. विरेंद्र सहवाग के 119, सुरेश रैना के 84 और युवराज सिंह के 48 रनों की बदौलत वह मैच टीम इंडिया की झोली में गया.

दूसरी बार 18 मार्च 2012 को मीरपुर में पाकिस्‍तान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 329 रन बनाए थे. वह मैच भी भारत ने जीता, जिसमें विराट कोहली ने 183 रनों की यादगार पारी खेली थी. उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 52 और रोहित शर्मा ने 68 रन बनाए थे.

हालांकि जब भारत ने 2 जुलाई 2008 को कराची में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 308 रन बनाए तो वह मैच पाकिस्‍तान ने जीता था. तब युनूस खान ने 123 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

वनडे क्रिकेट: कौन है चेज का बादशाह

बात अगर 300 से ज्‍यादा रनों के चेज करने की हो तो टीम इंडिया नंबर 1 है. टीम इंडिया ने 20 बार 300 से ज्‍यादा स्‍कोर का सफल चेज किया है. जबकि पाकिस्‍तान ऐसा 11 बार कर चुकी है. इंग्‍लैंड ने 13 बार, श्रीलंका ने 12 बार, ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड ने 11-11 बार ऐसा किया है.

सबसे ज्‍यादा बार 300 रन

इस मामले में भी टीम इंडिया सबसे आगे है. 129 बार टीम ने 300 या इससे ज्‍यादा रन वनडे क्रिकेट में बनाए हैं. इनमें से 99 मैचों में जीत मिली, 27 में हार और 3 मैच बिना नतीजा रहे. जीत का रेश्‍यो 76.74 फीसदी रहा है. ऑस्‍टेलिया ने 115 बार ऐसा किया और 97 मैच जीते. वहीं पाकिस्‍तान ने 91 बार ऐसा किया और 74 मैच जीते.

Asia Cup 2023 Indian Cricket Team Pakistan Cricket Team