scorecardresearch

IND vs PAK Match: सवालों में घिरा भारत-पाक मैच क्या आज खेला जाएगा, किसकी होगी जीत? मौसम अपडेट, पिच रिपोर्ट समेत हर डिटेल

India vs Pakistan Match: फरवरी 2025 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पिछली बार एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 228 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

India vs Pakistan Match: फरवरी 2025 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पिछली बार एशिया कप 2023 में भारत ने पाकिस्तान को धुआंधार प्रदर्शन करते हुए 228 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India vs Pakistan Surya Kumar Yadav vs Salman Ali Agha

कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया दुबई में एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. (Image: FE File)

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Group stage match: सवालों में घिरा भारत-पाक मैच आज दुबई में खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को एशिया कप के टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हाई-स्टेक्स भिड़ंत होगी. टी20 फार्मेट में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने इस टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत करते हुए मेजबान यूएई को 9 विकेट से हराया. वहीं, पाकिस्तान ने भी शानदार खेल दिखाते हुए ओमान को 93 रन से मात दी. यह दोनों टीमों का पहला आमना-सामना फरवरी 2025 के बाद है. पिछली बार ये टीमें एशिया कप 2023 में मिली थीं, जब भारत ने 50-ओवर संस्करण में पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी थी.

मौसम अपडेट

दुबई में आज बेहद गर्म और नम मौसम रहेगा. तापमान 39°C तक पहुंच सकता है, लेकिन उच्च आर्द्रता के कारण ‘RealFeel’ 44°C तक जा सकता है. छाया में भी 40°C के करीब महसूस होगा. हवा की गुणवत्ता “बहुत अस्वस्थ” बताई गई है. उत्तर-पूर्व दिशा से 19 किमी/घंटा की गति से हवाएँ चलेंगी, कभी-कभी 33 किमी/घंटा तक की, जो तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद दे सकती हैं, लेकिन गर्मी में राहत नहीं मिलेगी. रात का तापमान लगभग 30°C रहेगा, जिससे खिलाड़ी पूरे मुकाबले में कठिन शारीरिक हालात में खेलेंगे. बारिश का कोई खतरा नहीं है, इसलिए दर्शक पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

Advertisment

दुबई की पिच नई और लाइवली है, जो तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद देती है. अच्छे लाइन-लेवल में रहने वाले तेज गेंदबाज पहले कुछ ओवरों में गेंद को मूव करा सकते हैं. पिच के सेट होने के बाद बल्लेबाजी आसान होगी, खासकर मध्य ओवरों में. स्पिनरों को शुरुआती चरण में बहुत मदद नहीं मिलेगी, लेकिन बाद में उनके इस्तेमाल से विकेट लेने में फायदा हो सकता है.

मैच पर असर

टॉस रणनीति तय कर सकता है, क्योंकि टीमें आमतौर पर पहले गेंदबाजी कर शुरुआती मूवमेंट का फायदा लेंगी और फिर शांत बैटिंग कंडीशंस में पीछा करेंगी. साफ मौसम, लाइवली पिच और हाई-स्टेक्स के साथ, दुबई की रोशनी के तहत भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रोमांचक और बिना बाधा के होने की उम्मीद है.

Pakistan Pakistan Cricket Team Indian Cricket Team Team India Dubai