/financial-express-hindi/media/post_banners/5eQsmsr73o1esEPkhFoh.jpg)
यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 का दूसरा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच कल दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्रिकेट के मैदान में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने हों तो रोमांच अपनी चरमसीमा पर होता है. फैन्स की नजरें भी बिल्कुल खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहती हैं. अगर आपको भी दोनों क्रिकेट टीमों के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है, तो वह वक्त जल्द ही आने वाला है. रविवार 28 अगस्त को दुबई स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद होने वाले इस मैच के लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. भारत-पाकिस्तान का यह मैच भारतीय समय के अनुसार आज यानि रविवार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच यह मुकाबला लंबे अरसे बाद होने जा रहा है. पिछली बार दोनों टीमें टी20 विश्व कप के दौरान अक्टूबर 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं. उस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बाबर आजम की टीम को हराकर हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. वैसे एशिया कप में तो टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है. साल 2018 में एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था. 2016 में भी भारत ने ही एशिया कप जीता था. अगर इस बार भारत फिर से जीत हासिल कर लेता है तो ये टीम इंडिया की हैट्रिक हो जाएगी.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं. इनके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर भी स्टैंडबाई के तौर पर मौजूद रहेंगे.
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर मैदान में उतरेंगे.
भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट, चीन को पीछे छोड़ा
पिछले एशिया कप टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें भारत ने 7 बार और पाकिस्तान ने 5 बार जीत दर्ज की है. इन दोनों के बीच एक मैच टाई भी हुआ है.
क्रिकेट प्रेमियों में फिलहाल एशिया कप टूर्नामेंट का जुनून छाया हुआ है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को ही श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच के साथ हो चुकी है. रविवार को दुबई स्टेडियम में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा. यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. लंबे समय बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस साल एशिया कप टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग और अफगानिस्तान खेल रही हैं. श्रीलंका इस टूर्नामेंट का आधिकारिक आयोजक है.