scorecardresearch

India vs Pakistan: एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच के लिए जगह का हुआ खुलासा, टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

Asia Cup Cricket 2023: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मैच श्रीलंका में किसी वेन्यू पर खेला जाएगा.

Asia Cup Cricket 2023: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई वोल्टेज मैच श्रीलंका में किसी वेन्यू पर खेला जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Team India

Asia Cup 2023: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जा रही है. (Twitter)

India vs Pakistan in Asia Cup: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच का क्रिकेट प्रशंसकों को इंतजार है. आखिरकार अब यह तय हो गया है कि यह ब्लॉकबस्टर मैच कहां होगा. यह भी तय हो गया है कि टीम इंडिया यह मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप

आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. धूमल इस समय डरबन में आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिये गए हैं. उन्होंने पुष्टि की कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की गुरूवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके. धूमल ने डरबन से न्यूज एजेंसी से कहा कि हमारे सचिव ने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.

Advertisment

GST: कैंसर के दवाओं पर मिली छूट, ऑनलाइन गेमिंग पर लगेगा 28% टैक्स, थिएटर में खाने-पीने की चीजें होंगी सस्ती

9 मैच श्रीलंका में होंगे

उनका कहना है कि यह उसी के अनुरूप है जिस पर पहले बात की गई थी. पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद 9 मैच श्रीलंका में होंगे. इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है. दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा. उन्होंने पाकिस्तान मीडिया में आ रही इन अटकलों को खारिज किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी. पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थीं.

धूमल ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है. भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जाएंगे. सिर्फ कार्यक्रम तय किया गया है. भारतीय टीम श्रीलंका के दाम्बुला में पाकिस्तान से खेल सकती है. पाकिस्तान का अपनी धरती पर एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा. इनके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच होंगे.

क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगा

भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी तो क्या फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी. पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने कई मुद्दों पर बात की. हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एशिया कप के लिए भारत को न्यूट्रल वेन्यू चाहिए, तो फिर वर्ल्ड कप के लिए हमें भी न्यूट्रल वेन्यू चाहिए.

Indian Cricket Team Bcci Pakistan Cricket Team