/financial-express-hindi/media/post_banners/Sv1Na34cs7ljAyQSt32b.jpg)
एशिया कप में 2 सिंतबर को दोनों टीमों के खेला गया मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. (Express Photo)
Asia cup 2023: भारत-पाक मुकाबले में पहली पारी का खेल पूरा हो चुका है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 357 रन का टार्गेट रखा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद बैटिंग करने आए केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 50 ओवर में टीम को 356 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली ने 3 छक्कों और 9 चौकों की बदौलत 93 बाल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं लंबे समय बाद मैच खेलने मैदान में उतरे केएल राहुल ने 106 बाल पर 111 रनों की पारी खेली. राहुल ने इस मैच में 6 छक्के और 12 चौके जड़े हैं. बीते दिन कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रनों की पारी टीम के लिए खेली थी.
इससे पहले एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें बीते दिन अपना दूसरा मैच खेलने उतरी थी. लेकिन भारी बारिश के कारण 24 ओवर 1 बाल का ही मैच हो सका. बाकी का खेल रिजर्व डे यानी आज खेला जा रहा है. कोलंबो में भारत-पाक मैच सोमवार शाम 4 बजकर 40 मिनट से शुरू हुआ.
बता दें कि एशिया कप 2023 टूर्मामेंट ग्रुप राउंड से सुपर 4 राउंड में पहुंच चुका है. सुपर 4 राउंड का पहला मैच पाकिस्तान (A1) और बाग्लादेश (B2) के बीच 6 सितंबर को लाहौर में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने बाग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी. सुपर 4 राउंड का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 9 सितंबर को कोलंबो में खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका (B1) ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर फाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है. आज टूर्मामेंट का 9वां मैच और सुपर 4 राउंड का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला है. पहले मुकाबले को बारिश ने बेमजा कर दिया था. आज के मैच पर अगर बारिश का कहर नहीं बरपा तो रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया और बाबर की सेना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
बीते दिन कोलंबो में 3 बजे से शुरू हुआ था भारत-पाक मैच
दोनों ही टीमें जीत के लिए कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में उतरेंगी. एशिया कप 2023 सुपर 4 का तीसरा मुकाबला रविवार दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ था. सुपर 4 राउंड के पहले मुकाबले में बाग्लादेश को हराकर पाकिस्तान 2 अंक के साथ पाइंट टेबल में टाप पर है. इस राउंड में भारत (A2) का पाकिस्तान (A1) के खिलाप पहला मैच है. पिछले दिन टास जीतकर पाकिस्तान ने पहले फिल्डींग करने का फैसला लिया. भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बनाए. बाकी मैच रिजर्व डे के दिन शुरू हो चुका है. यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों का लिस्ट देख सकते हैं.
Also Read: Jawan Third Day Collection: जवान का नया रिकार्ड, सिर्फ 3 दिन में 200 करोड़ कमाने वाली बनी पहली हिंदी फिल्म
Asia cup 2023: भारत - पाकिस्तान की टीमें
भारत
भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान में आज का मैच खेलेगी. रोहित के अलावा टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की चीन बाबर आजम के नेतृत्व में कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में उतरेगी. बाबर के अलावा टीम में अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और सऊद शकील शामिल हैं. हालांकि मैच शुरू होने से पहले कप्तान प्लेइंग XI को चुनेंगे.