scorecardresearch

India vs Pakistan: कल विराट कोहली ने पार किए कई माइलस्टोन, सिर्फ 13000 रन ही नहीं बल्कि बनाए ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

India vs Pakistan: विराट कोहली ने कल पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए.

India vs Pakistan: विराट कोहली ने कल पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
F5youzXbsAA_Fp9

India vs Pakistan: आइये जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में जो कोहली ने कल अपने नाम किए.

India vs Pakistan: पाकिस्तान हमेशा से विराट कोहली की पसंदीदा टीम रही है. पूर्व भारतीय कप्तान को हमेशा से टफ विपक्षी टीमों के खिलाफ खेलने में मजा आता है. एशिया कप 2023 में जब पहली बार भारत पाकिस्तान से भिड़ा था, तो कोहली का बल्ला कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाया था लेकिन कल के भारत-पाकिस्तान मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाकर न सिर्फ भारत की उम्मीदों को बढ़ाया है बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से बाधित एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में 55 गेंदों में 50 रन से लेकर 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए और आखिरी 39 गेंदों में 72 रन बनाकर भारत को एक लंबे स्कोर तक पहुंचाया. आइये जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में जो कोहली ने कल अपने नाम किए.

कोलंबो प्रेम

कोहली को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाजी करना पसंद है. वनडे में इस स्थान पर उनका औसत 128.20 है. इस पारी के साथ, कोहली के पास वनडे में इस स्थान पर लगातार चार शतक हैं. उन्होंने 2012 और 2017 में (दो बार) श्रीलंका के खिलाफ भी शतक बनाया है. एक ही जगह पर 9 या उससे ज्यादा मैच खेलने के बाद 128 का औसत दुनिया के किसी बल्लेबाज के पास नहीं है. यहां टी20 में उनका औसत 53.4 है. उन्होंने छह मैचों में तीन अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने अभी तक यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

Advertisment

Also Read: Post Office Schemes: किसान विकास पत्र पर एफडी के बराबर ब्‍याज, लेकिन निवेश करने पर होता है ये नुकसान

सबसे तेज़ 13,000 वनडे रन

13000 एकदिवसीय रन बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. विराट कोहली ने कल के मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली ने 13000 रन बनाने के लिए 300 से भी कम पारियां (267) खेली हैं. जबकि सचिन करीब 321 पारी और पोंटिंग करीब 340 पारियों के बाद इस उपलब्धि को हासिल कर पाए थे. इस प्रारूप में कोहली का 57.62 का अविश्वसनीय औसत है, जो 100 से अधिक बार बल्लेबाजी करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए बाबर आजम के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है.

वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

कोहली राहुल के साथ रिकॉर्ड 233 रन (नाबाद) की साझेदारी में भी शामिल थे, जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले 1996 में शारजाह में नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर के बीच 231 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया था. 1999 क्रिकेट विश्व कप में केन्या के खिलाफ राहुल द्रविड़-तेंदुलकर की 237* रन की साझेदारी के बाद वनडे में तीसरे विकेट के लिए भारत की दूसरी सबसे बड़ी नाबाद साझेदारी भी है.

Also Read: RRVL: रिलायंस रिटेल में हिस्‍सेदारी बढ़ाएगी KKR, 8.36 लाख करोड़ के वैल्‍युएशन पर किया 2069 करोड़ का निवेश

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ज्वाइंट हाइएस्ट स्कोर

कोहली और राहुल के शतकों की मदद से भारत ने 356 रन बनाए, जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ उनका संयुक्त सर्वोच्च स्कोर है. यह वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया नौवां सबसे बड़ा स्कोर भी है; और वनडे में किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

Also Read: Post Office Schemes: किसान विकास पत्र पर एफडी के बराबर ब्‍याज, लेकिन निवेश करने पर होता है ये नुकसान

कोहली का एशिया कप रिकॉर्ड

14 एशिया कप एकदिवसीय मैचों में, कोहली का औसत 67.18 है जिसमें चार शतक शामिल हैं, जबकि स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक है. कोहली के शतकों की संख्या कुमार जयसूर्या (6 शतक) के बाद कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. अगले मैच में कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का एक।और सुनहरा मौका है. टूर्नामेंट के 2012 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ उनका 183 रन अभी भी एशिया कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

Virat Kohli Pakistan Pakistan Cricket Team