/financial-express-hindi/media/post_banners/umO6f8WLodulUeflaZxM.jpg)
IND vs PAK Match Live Score: वर्ल्ड कप टूर्मामेंट में पाकिस्तान का थमा विजयरथ, भारत ने 7 विकेट से हराया. (Photo Express)
IND vs PAK Live Score World Cup 2023: अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत हो गई है. इससे पहले भारत ने साल 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हरा चुकी है. 2023 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को फिर एक बार भारत ने शिकस्त दी है. इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को भारत ने 191 रन स्कोर पर समेट दिया. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और जसप्रीस बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए.
अहमदाबाद में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत
टॉस जीत कर टीम इंडिया ने गेंद बाजी करने का फैसला लिया. क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी और भारत के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहली बार चौका लगाकर शानदार शुरूआत की. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने पहली बाल चौका लगाया. हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं सकें. गिल के ऑउट होने के बाद पारी संभालने आए विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं रुके. विराट कोहली और शुभमन गिल ने टीम के लिए 16-16 रन जोड़े. विराट कोहली के बाद पारी संभालने श्रेयस अय्यर आए. पाकिस्तान के खिलाफ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर तीसरे विकेट के रूप में रोहित शर्मा ऑउट हुए. रोहित ने 63 बॉल खेलकर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली. उसके बाद क्रिज पर श्रेयस अय्यर के साथ केएल राहुल अंत तक डटे रहे. श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान की ओर से 31वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद नवाज की तीसरी बाल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाया.
पाकिस्तान ने भारत के सामने रखा 192 का लक्ष्य
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारत के सामने 200 से भी कम रनों का लक्ष्य रखा. पूरी टीम 43वें ओवर तक पवेलियन लौट गई. कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 50 रन टीम के लिए बनाए. पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार अर्धशतक से चूक गए. वह 49 रन पर पवेलियन लौट गए. इमाम उल हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए. पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके.
- 20:13 (IST) 14 Oct 2023भारत की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत
अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर लगातार आठवीं जीत हुई है. इससे पहले भारत ने साल 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हरा चुकी है,
- 20:00 (IST) 14 Oct 202328 ओवर का खेल खत्म, भारत का लाइव स्कोर 176/3
अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने तीसरे मैच में भारत जीत के करीब पहुंच रही है. 28 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद भारत का लाइव स्कोर 176/3 है.
- 19:56 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: जीत से सिर्फ 22 रन दूर भारत
भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य से सिर्फ 22 रन दूर है. फिलहाल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रिज पर हैं.
- 19:54 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: जीत से सिर्फ 22 रन दूर भारत
भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य से सिर्फ 22 रन दूर है. फिलहाल श्रेयस अय्यर और केएल राहुल क्रिज पर हैं.
- 19:49 (IST) 14 Oct 202325 ओवर का खेल खत्म, टीम इंडिया का लाइव स्कोर 165/3
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत मजबूत स्थिति में है. 25 ओवरों का खेल खत्म होने का बाद टीम इंडिया 3 विकेट खोकर 165 रन बना चुकी है.
- 19:35 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: कप्तान रोहित शर्मा ऑउट
पाकिस्तान के खिलाफ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर रोहित शर्मा ऑउट हुए. इसी के साथ भारत ने अपना तीसरा कीमत विकेट खो दिया. रोहित ने 63 बॉल खेलकर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली.
- 19:31 (IST) 14 Oct 2023भारतीय पारी के 150 रन पूरे
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 20.4 ओवरों में अपने 150 रन पूरे कर लिये. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अपने तीसरे मुकाबले में भारत मजबूत स्थिति में है. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने अपने डेब्यू मैच में 16 रन की पारी खेली. गिल के ऑउट होने के बाद भारतीय पारी संभालने आए विराट कोहली भी ज्यादा कुछ नहीं कर सकें उन्होंने भी टीम के लिए 16 रन जोड़े, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रिज पर हैं.
- 19:08 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत के 100 रन पूरे
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवरों में 100 रन से अधिक रन बना लिये. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन जोड़े. कप्तान रोहित शर्मा 61 रन और 16 रन श्रेयस अय्यर बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा इस टूर्मामेंट के दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं
- 19:08 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत के 100 रन पूरे
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवरों में 100 रन से अधिक रन बना लिये. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन जोड़े. कप्तान रोहित शर्मा 61 रन और 16 रन श्रेयस अय्यर बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा इस टूर्मामेंट के दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अर्धशतक बना चुके हैं
- 19:06 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत के 100 रन पूरे
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवरों में 100 रन से अधिक रन बना लिये. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन जोड़े. कप्तान रोहित शर्मा 61 रन और 16 रन श्रेयस अय्यर बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा इस टूर्मामेंट के दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं
- 18:50 (IST) 14 Oct 2023विराट कोहली भी 16 रन बनाकर ऑउट
भारत को एक और झटका लग गया है. 10वां ओवर फेंकने आए हसन अली की पाचवीं गेंद विराट कोहली ने अपना कैच थमा दिया है. कोहली इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सिर्फ 16 रन ही जोड़ सकें. कोहली ने 18 गेंद खेलकर तीन चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली है.
- 18:46 (IST) 14 Oct 2023विराट कोहली भी 16 रन बनाकर ऑउट
भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा. वह 16 रन बनाकर आउट हो गए. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। कोहली ने 18 गेंदों का सामना किया। इस दौरान तीन चौके लगाए.
- 18:46 (IST) 14 Oct 2023विराट कोहली भी 16 रन बनाकर ऑउट
भारत को एक और झटका लग गया है. 10वां ओवर फेंकने आए हसन अली की पाचवीं गेंद विराट कोहली ने अपना कैच थमा दिया है. कोहली इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सिर्फ 16 रन ही जोड़ सकें. कोहली ने 18 गेंद खेलकर तीन चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली है.
- 18:29 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत के 50 रन पूरे
40 गेदों (6.4 ओवर) में भारत ने एक विकेट गवाकर 50 रन पूरे किए. भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 16 रन जोड़े. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 24 और विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 18:26 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत के 50 रन पूरे
40 गेदों (6.4 ओवर) में भारत ने एक विकेट गवाकर 50 रन पूरे किए. भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने 16 रन जोड़े. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 24 और विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 18:23 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: 5 ओवर का खेल खत्म, टीम इंडिया का लाइव स्कोर 38/1
अहमदाबाद में 5 ओवर के खेल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया एक विकेट खोकर 38 रन बना लिये. भारतीय टीम में शुभमन गिल के रूम में अपना पहला विकेट खोया है. वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शुभमन गिल टीम के लिए सिर्फ 16 रन ही बना सके.
- 18:17 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत का पहला विकेट गिरा, शाहीन अफरीदी ने किया गिल को ऑउट
भारत ने अपना पहला विकेट शुभगन गिल के रूप में खो दिया है. तीसरा ओवर फेंकने आए शाहीन शाह अफरीदी के पाचवें बॉल पर गिल ने अपना विकेट थमा दिया है. वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में गिल सिर्फ 16 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की बॉल पर ऑउट हुए.
- 18:14 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: रोहित और गिल ने चौके से की भारतीय पारी की शुरूआत
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं. गिल का यह पहला वर्ल्ड कप मैच है. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर लेकर आए शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही बाल पर रोहित ने चौका जड़कर भारतीय पारी की शानदार शरूआत की है. वहीं तीसरे बाल पर शुभमन गिल ने चौके से अपने वर्ल्डकप डेब्यू मैच की शुरूआत की है.
- 18:11 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत का पहला विकेट गिरा, शाहीन अफरीदी ने किया गिल को ऑउट
भारत ने अपना पहला विकेट शुभगन गिल के रूप में खो दिया है. तीसरा ओवर फेंकने आए शाहीन शाह अफरीदी के पाचवें बॉल पर गिल ने अपना विकेट थमा दिया है. वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में गिल सिर्फ 16 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की बॉल पर ऑउट हुए.
- 18:09 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: रोहित और गिल ने चौके से की भारतीय पारी की शुरूआत
कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं. गिल का यह पहला वर्ल्ड कप मैच है. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर लेकर आए शाहीन शाह अफरीदी के पहले ही बाल पर रोहित ने चौका जड़कर भारतीय पारी की शानदार शरूआत की है. वहीं तीसरे बाल पर शुभमन गिल ने चौके से अपने वर्ल्डकप डेब्यू मैच की शुरूआत की है.
- 17:26 (IST) 14 Oct 2023191 पर सिमटी पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान की पारी 191 पर सिमट गई है. बाबर की सेना भारत के सामने 42.5 ओवरों में 192 का लक्ष्य रखा है.
- 17:19 (IST) 14 Oct 202341 ओवर का खेल खत्म, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 189/9
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टोडियम में 41 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. फिलहाल पाकिस्तान बैकफुट पर है. बाबर आजम की सेना के 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं और टीम ने 189 रन बना लिये है.
- 16:52 (IST) 14 Oct 2023बुमराह ने दिया एक और झटका, पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
36वां ओवर लेकर आए बुमराह की दूसरी बॉल पर शादाब खान भी ऑउट हुए.
- 16:49 (IST) 14 Oct 202335 ओवर का खेल खत्म, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 170/6
35 ओवर की खेल समाप्ति के बाद पाकिस्तान 6 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर बना लिया है.
- 16:45 (IST) 14 Oct 2023बुमराह ने दिया पाकिस्तान को झटका, मोहम्मद रिजवान ऑउट
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना एक और कीमत विकेट खो दिया है. 34वां ओवर लेकर आए बुमराह ने अंतिम बॉल पर रिजवार को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
- 16:45 (IST) 14 Oct 2023बुमराह ने दिया पाकिस्तान को झटका, मोहम्मद रिजवान ऑउट
पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के रूप में अपना एक और कीमत विकेट खो दिया है. 34वां ओवर लेकर आए बुमराह ने अंतिम बॉल पर रिजवार को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
- 16:41 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान का पाचवां विकेट गिरा
सऊद शकील के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने आए इफ्तिखार अहमद अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ कर नहीं सकें. कुलदीप यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए. इफ्तिखार अहमद के ग्लोव्स में बॉल टकराकर स्टंप में लगी.
- 16:36 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, कुलदीप ने दिया झटका
पाकिस्तान को चौथा झटका लग चुका है. बाबर आजम के बाद पारी संभालने आए सऊद शकील 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा ने DRS की अपील की उसके बाद सऊद शकील lbw ऑउट हुए.
- 16:28 (IST) 14 Oct 202331 ओवर का खेल खत्म, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 157/3
बाबर आजम के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने के लिए सऊद शकील आए हैं. 31 ओवर की खेल समाप्ति के बाद मोहम्मद रिजवान 47 रन और शकील 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 16:26 (IST) 14 Oct 202331 ओवर का खेल खत्म, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 157/3
बाबर आजम के बाद पाकिस्तान की पारी संभालने के लिए सऊद शकील आए हैं. 31 ओवर की खेल समाप्ति के बाद मोहम्मद रिजवान 47 रन और शकील 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 16:22 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान को तीसरा झटका, सिराज ने बाबर का लिया विकेट
बाबर आजम बोल्ड हुए. 30वें ओवर की चौथी बाल पर पाकिस्तान ने अपना कीमती विकेट खो दिया. मोहम्मद सिराज ने मैच में दूसरा विकेट चटकाया.
- 16:22 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान को तीसरा झटका, सिराज ने बाबर का लिया विकेट
बाबर आजम बोल्ड हुए. 30वें ओवर की चौथी बाल पर पाकिस्तान ने अपना कीमती विकेट खो दिया. मोहम्मद सिराज ने मैच में दूसरा विकेट चटकाया.
- 16:19 (IST) 14 Oct 2023बाबर आजम का अर्धशतक पूरा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत के खिलाफ वनडे में बाबर ने अपना पहला अर्धशतक बनाया. इसी के साथ पाकिस्तानी पारी के 150 रन भी पूरे. बाबर 50 और मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर नाबाद हैं.
- 15:59 (IST) 14 Oct 202325 ओवर का खेल समाप्त, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 125/2
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच 52 रन की साझेदारी हो चुकी है. इसी के साथ 25 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. बाबर आजम 36 और रिजवान 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- 15:46 (IST) 14 Oct 2023रिजवान-बाबर आजम क्रिज पर, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 104/2
मोहम्मद रिजवान 17 रन और बाबर आजम 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए अब्दुल्ला शफीक ने टीम के लिए 20 रन और इमाम उल हक 36 रन बनाकर ऑउट हुए.
- 15:41 (IST) 14 Oct 2023रिजवान-बाबर आजम पर क्रिज पर, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 104/2
मोहम्मद रिजवान 17 रन और बाबर आजम 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए अब्दुल्ला शफीक ने टीम के लिए 20 रन और इमाम उल हक 36 रन बनाकर ऑउट हुए.
- 15:40 (IST) 14 Oct 2023रिजवान-बाबर आजम पर क्रिज पर, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 104/2
मोहम्मद रिजवान 12 रन और बाबर आजम 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए अब्दुल्ला शफीक ने टीम के लिए 20 रन और इमाम उल हक 36 रन बनाकर ऑउट हुए थे.
- 15:38 (IST) 14 Oct 2023रिजवान-बाबर आजम क्रिज पर, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 104/2
मोहम्मद रिजवान 17 रन और बाबर आजम 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने आए अब्दुल्ला शफीक ने टीम के लिए 20 रन और इमाम उल हक 36 रन बनाकर ऑउट हुए.
- 15:35 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान के 100 रन पूरे
पाकिस्तान ने 18.3 ओवर में अपनी पारी के 100 रन पूरे किए, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर क्रिज पर जमे हुए हैं.
- 15:25 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे
मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. पाकिस्तान की पारी की शुरूआत करने आए अब्दुल्ला शफीक को सिराज ने lbw आउट कराया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को कैच कराया. इस तरह से पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे. फिलहाल 2 विकेट खोकर 16 ओवर में पाकिस्तान ने 84 रन बना लिये.
- 15:22 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे
मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. पाकिस्तान की पारी की शुरूआत करने आए अब्दुल्ला शफीक को सिराज ने lbw आउट कराया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक को कैच कराया. इस तरह से पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे. फिलहाल 2 विकेट खोकर 16 ओवर में पाकिस्तान ने 84 रन बना लिये.
- 14:20 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत पाक मुकाबला शुरू
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाक मुकाबला शुरू हो चुकी है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं पाकिस्तान की ओर मैदान में ओपनिंग करने आए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिये.
- 14:10 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: भारत पाक मुकाबला शुरू
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत पाक मुकाबला शुरू हो चुकी है. टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वहीं पाकिस्तान की ओर मैदान में ओपनिंग करने आए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिये.
- 13:47 (IST) 14 Oct 2023PAK vs IND: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
- 13:45 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
- 13:37 (IST) 14 Oct 2023India vs Pakistan: टॉस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी फिल्डिंग
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत पाक मुकाबले के लिए टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया.
- 13:35 (IST) 14 Oct 2023India vs Pakistan: भारत ने टॉस जीता
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है.
- 13:33 (IST) 14 Oct 2023India vs Pakistan: टॉस के लिए रोहित और बाबर मैदान में
भारत पाक मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से पहले टॉस होगा. फिलहाल इसके लिए रोहित शर्मा और बाबर आजम मैदान में पहुंच गए हैं.
- 13:20 (IST) 14 Oct 2023India vs Pakistan Live Score: क्रिकेट फैन्स उठा रहे म्युजिक कंसर्ट का लुत्फ
अहमदाबाद में भारत पाक मैच से पहले म्युजिक कन्सर्ट चल रहा है. इस कंसर्ट में अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह जैसे नामचीन दिग्गज अपना प्रदर्शन दे रहे हैं.
- 13:17 (IST) 14 Oct 2023India vs Pakistan Live Score: क्रिकेट फैन्स उठा रहे म्युजिक कंसर्ट का लुत्फ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल वे म्यूजिक कनसर्ट का लुत्फ उठा रहे है. लगभग दोपहर 1:30 बजे टॉस में होगा.
- 13:06 (IST) 14 Oct 2023IND vs PAK: दोपहर 1.30 बजे होगा टॉस
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में शनिवार दोपहर 2 बजे से भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला होना है. मैच शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा. इस दौरान मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूद होंगे.
- 13:01 (IST) 14 Oct 2023शुभमन गिल के खेलने की उम्मीदें बढ़ी
भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) लगभग फिट हो चुके हैं और वह पाकिस्तान के खिलाफ उतरने को तैयार हैं. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “शुभमन 99 फीसदी फिट हो चुके हैं.”
- 12:13 (IST) 14 Oct 2023शुभमन गिल के खेलने की उम्मीदें बढ़ी
भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) लगभग फिट हो चुके हैं और वह पाकिस्तान के खिलाफ उतरने को तैयार हैं. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, “शुभमन 99 फीसदी फिट हो चुके हैं.”
- 12:00 (IST) 14 Oct 2023भारत की निगाहें 8-0 पर
वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारत पाक के बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें सभी मैचों में भारत को जीत मिली है. अब भारत की निगाहें स्कोर 8-0 करने पर होगी. वहीं पाकिस्तान की टीम 32 साल के इस गैप को भरकर टूर्नामेंट में भारत को मात देकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दोनों मैचों जीतने के बाद दोनों ही टीमों का मनोबल बढ़ा हुआ है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है.
- 11:54 (IST) 14 Oct 2023भारत पाक मुकाबला दोपहर 2 बजे से होगा शुरू, किसका थमेगा विजयरथ?
आज वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आज 12 मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान, दोनों इस टूर्नामेंट में अपनी तीसरा मैच खेलने उतरेंगी. अब तक दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीत चुकी हैं. भारत ने आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है. वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को शिकस्त दी है. हालाकि आज के मुकाबले में दोनों में से किसी एक टीम का विजयरथ जरूर थमेगा.
- 11:47 (IST) 14 Oct 2023पाकिस्तानी टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन प्लेयर
कप्तान बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक/फखर जमान, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.
- 11:46 (IST) 14 Oct 2023आज के मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, उप कप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
- 11:45 (IST) 14 Oct 2023भारत-पाक के बीच आज के महामुकाबले काउंटडाउन शुरू
नमस्कार, 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत आज अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत पाक के बीच महामुकाबला शनिवार दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के इस बेहद दिलचस्प मुकाबले से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रह सकते हैं..