scorecardresearch

IND vs SA: भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच आज दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला, किसका पलड़ा भारी? ईडन गार्डन की पिच का हाल

ICC Men's World Cup 2023: भारत और सॉउथ अफ्रीका की टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप में अबतक पांच बार आमने सामने हुए हैं. इन 5 मैचों में से तीन बार सॉउथ अफ्रीका और दो बार भारत ने बाजी मारी है. आज के मैच को जीतकर भारत बराबरी करना चाहेगी.

ICC Men's World Cup 2023: भारत और सॉउथ अफ्रीका की टीमें क्रिकेट वर्ल्ड कप में अबतक पांच बार आमने सामने हुए हैं. इन 5 मैचों में से तीन बार सॉउथ अफ्रीका और दो बार भारत ने बाजी मारी है. आज के मैच को जीतकर भारत बराबरी करना चाहेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India vs South Africa | IND vs SA | World Cup | ICC World Cup | Cricket World Cup

India vs South Africa: भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 90 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से भारत 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं. तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला है. (Photo: X/@)

India vs South Africa, Cricket World Cup 2023 Match 37: भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच आज यानी रविवार दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन में क्रिकेट वर्ल्ड कप का 37वां मैच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार सात जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं बीते दिन डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान की जीत और न्यूजीलैंड की हार के बाद साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में आज का मुकाबला सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली दो टीमों के बीच खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी

भारत और सॉउथ अफ्रीका अब तक कुल 90 वनडे मैच आमने सामने हुए. इन सभी मैचों में से 37 मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 50 मैच में पटखनी दी है. तीन मैच बेनतीजा रहे. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और सॉउथ अफ्रीका की टीम पांच बार आमने सामने हुए. जिसमें से तीन बार सॉउथ अफ्रीका ने तो दो बार भारत ने जीत हासिल की. ऐसे में सॉउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है. हालांकि इस टूर्नामेंट में भारत ने आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर अजेय है. अब देखना ये है कि सॉउथ अफ्रीका के खिलाफ आज इस टूर्नामेंट में अपना आठवां मुकाबला जीतकर भारत विजय रथ बरकरार रखेगी या कप्तान तेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली सॉउथ अफ्रीका की टीम इसे रोक पाने में कामयाब हो जाएगी.

Advertisment

Also Read: बारिश ने पार लगाई पाकिस्तान की नैया, न्यूजीलैंड 401 रन बनाने के बावजूद हारा मैच

ईडन गार्डन की पिच का हाल

ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है. यहां पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने वाली टीम की ओर से हाई स्कोरिंग खेल देखने को मिल सकती है. पिच काली मिट्टी से बनी है जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है. वहीं दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम होगा. यहां टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता हैं. यहां जो 37 वनडे मैच खेले गए हैं उसमें से 21 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 15 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. कोलकाता के इस मैदान में पहली पारी का औसतन स्कोर 240 रहा है.

आज मौसम का कैसा होगा मिजाज

कोलकाता का मौसम आज एकदम साफ रहने का अनुमान है. भारत और सॉउथ अफ्रीका के खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में उम्मीद है कि बीते दिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच की तरह बारिश क्रिकेट फैंस को उदास नहीं करने वाली है. दिन का तापमान 20 डिग्री से 32 डिग्री सेलशियस के बीच रहेगा. कोलकाता में 62 फीसदी उमस रह सकती है.

Indian Cricket Team Cricket World Cup Icc World Cup 2023 South Africa