/financial-express-hindi/media/post_banners/h1WwMoi2Ec4AxrZ8bD1j.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां एडिशन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. (Representational Image)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां एडिशन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. IPL के चेयरमैन ब्रीजेश पटेल ने यह जानकारी दी. आईपीएल चेयरमैन ब्रीजेश पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को स्थगित किया गया था, जिसे अब संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने सरकार की अनुमति के लिए अप्लाई कर दिया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई को लेकर आईपीएल की जनरल काउंसिल में बातचीत की जाएगी.
इससे पहले रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि BCCI ने केंद्र सरकार से इस बड़ी लीग के आयोजन के लिए UAE को स्थान बनाने की अनुमति मांगी है. इससे पहले अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2020 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
इसे लेकर फ्रेंचाइजी को बताया गया था कि भारत सरकार के देशभर में लॉकडाउन को बढ़ाने के बाद इस इवेंट को रेगुलर समर विन्डो में आयोजित किया जाना संभव नहीं है.
पहले इस साल नहीं आयोजन होने की भी थी खबरें
इससे पहले ये भी खबरें थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग का कोरोना महामारी की वजह से इस साल आयोजन नहीं किया जाएगा. यह माना जा रहा था कि बीसीसीआई वीजा पर भारत की सरकार और खेल मंत्रालय के आधिकारिक ऐलान का इंतजार कर रहा है, उसके बाद ही वे कोई घोषणा करेगा.
ऐसा समझा जा रहा है कि अगर आईपीएल अगले साल होता है, तो कोई बड़ी नीलामी नहीं होगी. वर्तमान स्थिति बनी रहेगी और आईपीएल की फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी चुनने की मंजूरी मिलेगी, अगर वे ऐसा चाहेंगे. आईपीएल के इस सीजन का आयोजन 29 मार्च से 24 मई के बीच होना था.
IPL पर अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण: अभी भी बाकी है उम्मीद, बदलनी होगी आयोजन की स्ट्रैटेजी
रद्द होने पर 7400 करोड़ रुपये का नुकसान
बता दें कि BCCI की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रद्द होने पर उसकी वैल्यूएशन में पिछले साल के मुकाबले 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 7400 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है. ग्लोबल एडवायजरी फर्म Duff & Phelps की रिपोर्ट में यह कहा गया है. उसके मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 12 की वैल्यू 2019 में 6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us