/financial-express-hindi/media/post_banners/E4CFPmEN5nI5e6iSvoXC.jpg)
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार अमेरिका के किसी खिलाड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के आगामी सत्र के लिए तेज गेंदबाज अली खान को लेना चाहती है. ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह खान को चुना है लेकिन अभी आईपीएल से अनुमति मिलनी बाकी है.
गर्नी को कंधे का ऑपरेशन कराना है, जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट से नाम वापस ले लिया. खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, जिसने गुरुवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता. खान ने आठ मैचों में आठ विकेट लिए. खान ने 2018 कनाडा ग्लोबल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था.
19 सितंबर से है IPL 2020
इस बार IPL यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. पहला मैच अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. यह IPL का 13वां सीजन है. 19 सितंबर से 8 नवंबर तक चलने वाले इस फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट में 8 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके 189 खिलाड़ी इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे.