/financial-express-hindi/media/post_banners/kpTWZC7IuPLGhLhBN1cN.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/G98EW1FoLxa4wwQ57b2K.jpg)
Dream11 becomes IPL 2020 title sponsor: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने मंगलवार को एलान किया कि UAE में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आने वाले सत्र के लिए Dream 11 आधिकारिक स्पॉन्सर रहेगी. चीनी मोबाइल ब्रांड वीवो आईपीएल के पिछले स्पॉन्सर थे. लेकिन भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डील को निलंबित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI को वीवो से 440 करोड़ रुपये मिले, जबकि Dream 11 बोर्ड को 222 करोड़ का भुगतान करेगा.
टाटा ग्रुप, BYJUs, Unacademy भी दौड़ में थीं
यह डील साढ़े चार महीने के लिए है. Dream11 पिछले कुछ सालों से आईपीएल के स्पॉन्सर में से एक रही है. इस प्रक्रिया में टाटा ग्रुप का भी नाम था जिसने आखिरी बोली नहीं लगाई जबकि दो एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी BYJUs (201 करोड़ रुपये) और Unacademy (170 करोड़ रुपये) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा रामदेव की पतंजलि और जियो कम्युनिकेशन्स भी इस दौड़ में शामिल थीं. हालांकि, BCCI की ओर से इन दोनों नामों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई थी. बोर्ड ने यह साफ किया था कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को उस स्थिति में टाइटल स्पॉन्सरशिप नहीं मिलेगी, जब तक वह उसके प्लान से संतुष्ट नहीं होती है.
IPL स्पॉन्सरशिप के लिए बोलियां जमा करने के लिए 13 बिंदुओं का एलान किया गया था. बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है. बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि स्पॉन्सरशिप के अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिये उपलब्ध हैं. इसके बारे में विस्तार से जानकारी उन्हीं पक्षों को दी जायेगी, जो ईओआई (एक्सप्रेस ऑफ इंट्रेस्ट) जमा करेंगे और योग्य पाये जायेंगे.’’
इसके आगे कहा गया था कि यह स्पष्ट किया जाता है कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिये बीसीसीआई बाध्य नहीं होगा. बीसीसीआई का फैसला कई अन्य बातों पर भी निर्भर करेगा.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
19 सितंबर से शुरू होगा IPL का नया सीजन
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 19 सितंबर से 8 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. ये फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट होगा. आईपीएल पूरे 51 दिन तक चलेगा. आईसीसी के ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने के फैसले के बाद आईपीएल संभव हो पाया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से मेजबान देश ने आईपीएल का आयोजन करने में अपनी असमर्थता को जताया था.