scorecardresearch

IPL 2020 Schedule: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा पहला मुकाबला, ये है लीग का फुल शिड्यूल

IPL 2020 UAE Schedule: इस बार IPL यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है.

IPL 2020 UAE Schedule: इस बार IPL यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है.

author-image
FE Online
New Update
IPL 2020 Schedule

IPL 2020, IPL Governing Council announces the schedule for Dream11 Indian Premier League 2020 to be held in UAE यह जानकारी BCCI के सेक्रेटरी ने दी है.

Indian Premier League (IPL) 2020 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल ने Dream11 IPL 2020 के लिए शिड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार IPL यूएई में 19 सितंबर से होने जा रहा है. पहला मैच अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा. यह जानकारी BCCI (Board of Control for Cricket in India) के सेक्रेटरी ने दी है. यह IPL का 13वां सीजन है. IPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा जारी ​IPL 2020 का पूरा शिड्यूल इस तरह है...

IPL 2020, IPL Governing Council announces the schedule for Dream11 Indian Premier League 2020 to be held in UAE

IPL 2020, IPL Governing Council announces the schedule for Dream11 Indian Premier League 2020 to be held in UAE

8 नवंबर तक खेला जाएगा

IPL 19 सितंबर से 8 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. ये फुल फ्लेज्ड टूर्नामेंट होगा. आईसीसी के ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने के फैसले के बाद IPL संभव हो पाया है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से मेजबान देश ने आईपीएल का आयोजन करने में अपनी असमर्थता को जताया था.

Advertisment

भारत-चीन तनाव के कारण Vivo का पत्ता कटा

IPL के इस सत्र के लिए Dream 11 आधिकारिक स्पॉन्सर है. इससे पहले चीनी मोबाइल ब्रांड वीवो आईपीएल का स्पॉन्सर था. भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वीवो के साथ डील को निलंबित कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI को वीवो से 440 करोड़ रुपये मिले, जबकि Dream 11 बोर्ड को 222 करोड़ का भुगतान करेगा.

Ipl 2020 Ipl Indian Premier League Bcci