scorecardresearch

IPL 2020: 8 टीमों के 189 खिलाड़ी करेंगे 20-20 के महाकुंभ में शिरकत; इन 3 स्टेडियम में 53 दिनों तक अनलिमिटेड मनोरंजन

IPL 2020 in UAE: क्रिकेट के इस महाकुंभ को इस बार सिर्फ 3 स्टेडियम में कराया जाएगा. 60 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे.

IPL 2020 in UAE: क्रिकेट के इस महाकुंभ को इस बार सिर्फ 3 स्टेडियम में कराया जाएगा. 60 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPL 20-20, IPL Tournament in UAE, IPL 13th edition, how many players taking part in IPL 2020, how many franchise teams in IPL 2020, IPL 2020 stadiums, big decisions for IPL 2020, MI, CSK, RCB, Delhi, Rajasthan, hyderabad, KKR, punjab, virat kohli, rohit sharma, MS Dhoni, suresh raina, harbhajan singh, detail of IPL 2020, IPL 2020 full schedule, how take long IPL 2020

IPL 20-20 New Updatesl: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस साल इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के 13वें एडीशन की शुरूआत संयुक्त अरब एमीरात (UAE) में होने जा रही है.

IPL 20-20, IPL Tournament in UAE, IPL 13th edition, how many players taking part in IPL 2020, how many franchise teams in IPL 2020, IPL 2020 stadiums, big decisions for IPL 2020, MI, CSK, RCB, Delhi, Rajasthan, hyderabad, KKR, punjab, virat kohli, rohit sharma, MS Dhoni, suresh raina, harbhajan singh, detail of IPL 2020, IPL 2020 full schedule, how take long IPL 2020 IPL 20-20 UAE: लंबे इंतजार के बाद इस साल इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के 13वें एडीशन की शुरूआत UAE में होने जा रही है.

IPL 2020 UAE: Know about players: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस साल इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के 13वें एडीशन की शुरूआत संयुक्त अरब एमीरात (UAE) में होने जा रही है. क्रिकेट के इस महाकुंभ को इस बार सिर्फ 3 स्टेडियम में कराया जाएगा. आईपीएल 2020 की शुरूआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों के बीच 19 सिंतबर को होगी और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार आईपीएल कुछ अलग होगा. इसके लिए आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने कुछ खास निर्णय भी लिए हैं.

8 टीमों के 189 खिलाड़ी

Advertisment

इस बार आईपीएल में कुल 8 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके 189 खिलाड़ी इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे.

मुंबई इंडियंस          24

चेन्नई सुपरकिंग्स     24

दिल्ली                    22

पंजाब                    25

केकेआर               23

राजस्थान              25

बेंगलोर                 21

हैदराबाद              25

नोट: हर फ्रेंचाइजी को अपने साथ कम से कम 18 खिलाड़ी रखने जरूरी हैं. जबकि इनकी अधिकतम संख्या 25 हो सकती है. इन खिलाड़ियों के लिए कुल 85 करोड़ का अधिकतम बजट निर्धारित है.

इन 3 स्टेडियम में होंगे आयोजन

दुबई

अबू धाबी

शारजाह

16 अंपायर रखेंगे निगाह

आईपीएल 2020 में इस बार 16 अंपायरों की टीम होगी. इस कैश रिच लीग में इन 16 अंपायर्स में 4 ICC की एलीट पैनेल से होंगे. इनमें क्रिस गैफेनी (न्यूजीलैंड), रिचर्ड एलिंगवर्थ (इंग्लैंड), पॉल राफेल (आस्ट्रेलिया) और नितीन मेनन (भारत) के नाम शामिल हैं. अन्य 12 बीसीसीआई के अपने पैनल में शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों ने बीच में ही छोड़ा टूर्नामेंट

क्रिस वोक्स, दिल्ली कैपिटल्स (1.5 करोड़ में नीलामी)

हैरी गर्ने, केकेआर (75 लाख में नीलामी)

जेसन राय, दिल्ली कैपिटल्स (1.5 करोड़ में नीलामी)

सुरेश रैना, सीएसके (11 करोड़ में नीलामी)

केन रिचर्डसन, आरसीबी (4 करोड़ में नीलामी)

लसिथ मलिंग, मुंबई इंडियंस (2 करोड़ में नीलामी)

हरभजन सिं​ह, सीएसके (5.5 करोड़ में नीलामी)

गवर्निंग बॉडी के बड़े निर्णय

  • सभी मैच शाम को स्थानीय समय के अनुसार 7:30 बजे खेले जाएंगे.
  • अगर कोई खिलाड़ी बीच में ही कोरोना वायरस की वजह से बीमार हो तो उसका रिप्लेसमेंट किया जा सकेगा.
  • शुरूआती मैचों में स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. टूर्नामेंट के मिड से लिमिटेड संख्या में दर्शकों को एंट्री मिल सकती है. हालांकि यह UAE गवर्नमेंट के निर्णय पर होगा.
  • सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करनी होगी.
  • टॉप मेडिकल प्रोफेशनल का इंतजाम होगा.
Ipl Ms Dhoni Ipl 2020 Rohit Sharma Virat Kohli