/financial-express-hindi/media/post_banners/a7PvUFnsslZfVQGIPxEp.jpg)
IPL 2020 Latest Updates: इस साल UAE में खेला जा रहा आईपीएल 2020 में खूब रोमांच देखने को मिला है.
IPL 2020 Latest Updates: इस साल UAE में खेला जा रहा आईपीएल 2020 में खूब रोमांच देखने को मिला है. लीग मैचों यानी प्लेऑफ से पहले अब सिर्फ 8 मैच बचे हें लेकिन अबतक सिर्फ एक ही टीम मुंबई इंडियंस इसके लिए क्वालिफाई कर पाई है. दूसरी ओर बची बाकी हर टीम के पास अभी भी टॉप 4 में शामिल होने का अवसर बचा हुआ है. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावनाएं पूरी तरह से खत्म नजर आ रही हें, लेकिन फिर भी अभी अगर मगर में कुछ भी हो सकता है. फिलहाल अगले 8 मैच अब टॉप 4 के लिए 3 टीमों की किस्मत तय करेंगे. आज के मैच में अगर चेन्नई हारती है तो वह पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. वहीं कोलकाता को हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा. राजस्थान, पंजाब और सनराइजर्स भी मस्ट विन वाली स्थिति में हैं.
फिलहाल जैसे जैसे टूर्नामेंट खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, टीम और खिलाड़ियों में अब टॉप पर रहने की होड़ शुरू हो गई है. चाहे वह टीम का प्वॉइंट टेबल हो या सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप हासिल करना या सबसे ज्यादा विकेट लेकर परपल कैप हासिल करना. या सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाना. अभी तक प्वॉइंट टेबल पर मुंबई इंडियंस सबसे टॉप पर है. जानते हैं अबतक के आईपीएल का क्या रहा है अपडेट.....
अबतक मुंबई इंडियंस टॉप पर
अबतक की बात करें तो प्वॉइंट टेबल पर मुंबई इंडियंस टॉप पर दिख रही है. अनुभव और युवाओं से भरी इस टीम ने अपने 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं. टीम के 16 अंक के साथ 1.186 रनरेट है. जबकि सबसे नीचे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके हैं. उसके 12 मैचों में 8 अंक हैं और रनरेट सबसे कम -0.602 हैं.
टीम मैच जीत हार प्वॉइंट रन रेट
मुंबई इंडियंस 12 8 4 16 1.186
आरसीबी 12 7 5 14 0.048
दिल्ली कैपिटल्स 12 7 5 14 0.030
किंग्स इलेवन पंजाब 12 6 6 12 -0.049
केकेआर 12 6 6 12 -0.479
सनराइजर्स हैदराबाद 12 5 7 10 0.396
राजस्थान रॉयल्स 12 5 7 10 -0.505
सीएसके 12 4 8 8 -0.602
टॉप 6 बल्लेबाज
अभी तक के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप जीतने की लाइन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 595 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज टीम रन
केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब 595
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 471
डेविड वार्नर सनराइजर्स 436
विराट कोहली आरसीबी 424
देवदत्त पड्डिकल आरसीबी 417
फाफ डुप्लेसिस चेन्नई सुपरकिंग्स 401
टॉप 6 गेंदबाज
अभी तक के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर परपल कैप जीतने की लाइन में दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडज सबसे आगे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं.
गेंदबाज टीम विकेट
कैगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 23
जसप्रीत बुमरा मुंबई इंडियंस 20
मुहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 20
युजवेंद्र चहल आरसीबी 18
राशिद खान सनराइजर्स 17
जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स 17
सबसे ज्यादा छक्के
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स): 23
निकोलस पूरन (किंग्स इलेवन पंजाब): 22
इशान किशन (मुंबई इंडियंस): 21
एबी डीविलियर्स (आरसीबी): 20
हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस): 20
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस): 10
सबसे ज्यादा चौके
लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब): 52
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स): 52
सूर्य कुमार यादव (मुंबई इंडियंस): 48