scorecardresearch

IPL 2021 Live Streaming: आज से फटाफट क्रिकेट का नॉन स्टॉप इंटरटेनमेंट, 52 दिनों का महाकुंभ, कब और कहां देख सकेंगे मैच

IPL 2021 Live Streaming Online, Watch IPL 2021 Matches Live Telecast: आज शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने जा रही है.

IPL 2021 Live Streaming Online, Watch IPL 2021 Matches Live Telecast: आज शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने जा रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPL 2021 India

IPL 2021 India: आज शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने जा रही है.

IPL Match 2021 Online Streaming: आज शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने जा रही है. क्रिकेट का यह महाकुंभ 52 ​दिनों तक चलेगा, जिसमें आज पहले मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होंगे. 52 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट के महाकुंभ में कुल 196 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस आईपीएल में अलग अलग वेन्यू पर 60 मैच खेले जाने हैं, जिनमें 56 लीग मैच हैं. फिलहाल कोविड 19 के चलते इस बार भी आईपीएल बिना दर्शकों के खेला जा रहा है. आईपीएल के पहले ही कुछ खिलाड्यिों और स्टाफ के पॉजिटिव होने की खबरें आई हैं. फिलहाल इन सबके बीच बीसीसीआई एक बार फिर टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए तैयार है.

30 मई को होगा फाइनल

आईपीएल 2021 की शुरुआत मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों के बीच 9 अप्रैल को हो रही है और इसका फाइनल मैच 30 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी इस बार टूर्नामेंट 52 दिनों का होगा. 52 दिनों में कुल 60 मैच खेले जाएंगे, इसमें क्वालिफायर और फाइनल मैच भी शामिल हैं. फिलहाल कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार आईपीएल कुछ अलग होगा. इसके लिए आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने कुछ खास निर्णय भी लिए हैं. 56 लीग मैचों मे से चेन्नै, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरू में 10-10 मैच होंगे वहीं अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे.

TV ब्रॉडकास्ट: Star Sports Network

Timing: 7:30 PM

भारत में स्ट्रीम आनलाइन: डिज्नी+हॉटस्टार

IPL 2021 वेन्यू

Advertisment

इस बार यानी IPL 2021 को अलग अलग वेन्यू में आयोजित कराया जाएगा. ये वेन्यू चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और अहमदाबाद होंगे. फाइनल अहमदाबाद में होगा.

IPL 2021 Match 1, MI Vs RCB: ओपनिंग मैच में भिड़ेंगे 2 दिग्गज; क्या रोहित शर्मा खत्म करेंगे 8 साल का सूखा

Vivo आधिकारिक स्पॉन्सर

Vivo को IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है. 2018 से 2022 तक के लिए IPL के पास स्पॉन्सरशिप राइट था, लेकिन पिछले साल Dream11 ने Vivo को रिप्लेस किया था. अब एक बार फिर से 2023 तक VIVO IPL का स्पॉन्सर होगा. पहले चीनी कंपनी Vivo ने 2018 से 2022 तक के लिए BCCI को लगभग 2,190 करोड़ रुपये दे कर IPL के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की थी. लेकिन पिछले साल Vivo से IPL की स्पॉन्सर्शिप सस्पेंड कर दी गई, इसलिए अब एक साल बढ़ कर वीवो के पास 2023 तक के लिए स्पॉन्सरशिप राइट होगा.

अब तक के विनर

2008: राजस्थान रॉयल्स

2009: डेक्कन चार्जर्स

2010: सीएसके

2011: सीएसके

2012: केकेआर

2013: मुंबई इंडियंस

2014: केकेआर

2015: मुंबई इंडियंस

2016: सनराइजर्स हैदराबाद

2017: मुंबई इंडियंस

2018: सीएसके

2019: मुंबई इंडियंस

2020: मुंबई इंडियंस

इस बार 8 टीमों के 194 खिलाड़ी

इस बार आईपीएल में कुल 8 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके 196 खिलाड़ी इस महाकुंभ में शिरकत करेंगे.

मुंबई इंडियंस : 25

चेन्नई सुपरकिंग्स : 25

दिल्ली : 25

पंजाब : 25

केकेआर : 25

राजस्थान : 24

बेंगलोर : 22

हैदराबाद : 25

नोट: हर फ्रेंचाइजी को अपने साथ कम से कम 18 खिलाड़ी रखने जरूरी हैं. जबकि इनकी अधिकतम संख्या 25 हो सकती है. इन खिलाड़ियों के लिए कुल 85 करोड़ का अधिकतम बजट निर्धारित है.

Ipl 2021