scorecardresearch

IPL 2023 Shocking! आईपीएल पर चोरों की नजर; वार्नर और मार्श समेत दिल्ली के कई खिलाड़ियों बैट, पैड, दस्ताने गायब

IPL Kits Stolen: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की क्रिकेट किट से सामान चोरी होनी की घटना सामने आई है. खिलाड़ियों की ​किट से बैट, पैड, दस्ताने और जूते गायब हुए हैं.

IPL Kits Stolen: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की क्रिकेट किट से सामान चोरी होनी की घटना सामने आई है. खिलाड़ियों की ​किट से बैट, पैड, दस्ताने और जूते गायब हुए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPL 2023 News

IPL Shocking: लगता है कि अब आईपीएल (IPL) पर चोरों की भी नजर तेज हो गई है.

IPL 2023 Delhi Capitals Kits Stolen: लगता है कि अब आईपीएल (IPL) पर चोरों की भी नजर तेज हो गई है. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या मामला है तो जान लीजिए. असल में इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की क्रिकेट किट से सामान चोरी होनी की घटना सामने आई है. एक तो दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन वैसे ही आईपीएल 2023 में अबतक खराब रहा है, अब कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मैच के ठीक पहले एक नई मुसीबत सामने आ गई है. फिलहाल इस घटना से संबंधित शिकायत एयर पोर्ट थाना पुलिस को दे दी गई है. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि कितने रुपये का सामान चोरी हुआ है.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में डेविड वॉर्नर की कप्‍तानी में दिल्‍ली कैपिटल्स को एक भी जीत नसीब नहीं हो सकी है. अब दिल्‍ली का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. लेकिन, इस मैच से पहले दिल्‍ली के खिलाड़ियों के बैट-पैड समेत अन्‍य कीमती सामान चोरी हो गए हैं.

Advertisment

दरअसल, बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाडि़यों ने वापसी से पहले अपने-अपने कैमरे में सामान जमा कराया था. दिल्‍ली पहुंचने के बाद खिलाडि़यों किट बैग चेक किए तो बैग से से बैट और पैड समेत लाखों का सामान गायब था. खिलाडि़यों ने शिकायत में बताया कि उनके किट बैग से 16 बैट के साथ पैड, जूते, थाई पैड और ग्‍लव्स समेत अन्‍य सामान चोरी हुए हैं. चोरी हुए बल्‍लों में कुछ की कीमत करीब एक लाख रुपये तक बताई जा रही है.

किन किन खिलाड़ियों के सामान चोरी

चोरी हुए सामानों में कप्तान डेविड वार्नर के 3 बल्ले, ऑलराउंडर मिशेल मार्श के 2, विकेट कीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के 3 और युवा खिलाड़ी यश ढुल के 5 बल्ले शामिल हैं. कुछ खिलाड़ियों के जूते, दस्ताने और अन्य क्रिकेट उपकरण भी चोरी हुए हैं. रिपल पटेल, विकी और अभिषेक पारेल के भी सामान गायब हैं.

पहली बार IPL में सामान चोरी

यह पहली बार है कि किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों का सामान ट्रांजिट खो गया है. फ्रेंचाइजी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कहां और कैसे हुआ है. कोई भी फ़्रैंचाइजी एक लॉजिस्टिक कंपनी को यह सुनिश्चित करने के लिए काम पर रखती है कि टीम किट बैग और बड़े सामान अगले डेस्टिनेशन तक पहले ही पहुंच जाए. खिलाड़ियों को हर मैच के बाद अपने किट बैग को अपने कमरे के बाहर रखना पड़ता है, और लॉजिस्टिक कंपनी ट्रांजिट का ध्यान रखती है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल 18 अप्रैल को एक प्रैक्टिस सेशन पूरा किया है. कुछ खिलाड़ियों ने अपने एजेंट से संपर्क करके अनुरोध किया कि उनकी बैट कंपनियां अगले मैच से पहले नए बैट भेज दें. फिलहाल फ्रेंचाइजी भी इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

Delhi Capitals Ipl 2023