/financial-express-hindi/media/media_files/pujjU3HuIKSLk8XwK33C.jpg)
RCB vs CSK: अगर मैच खेला गया, तो आरसीबी को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी, वरना इसी के साथ फिनिश करनी होगी. (Photo by Saikat Das)
RCB vs CSK, Dhoni vs Kohli, Ruturaj Gaikwad vs Faf Du Plessis, Chennai vs Bengaluru, IPL Match 68, IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का 68 मुकाबला आज यानी 18 मई की शाम को बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, तो दूसरी तरफ इस सीजन के आखिरी 5 मैचों में लगातार जीत हासिल कर चुकी विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. अगर यह मैच बारिश के कारण नहीं हो सका, तो किस टीम को फायदा होगा आइए समझते हैं समीकरण..
बारिश किसका बिगाड़ेगी खेल?
चेन्नई और बेंगलूरु के बीच होने वाले मैच के दिन बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिणी कर्नाटक में 18 से 20 मई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडिटम में अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. प्वाइंट टेबल में फिलहाल चेन्नई 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर है, मैच न होने की स्थिति में एक अंक मिलने पर चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके पास 14 मैचों में 15 अंक हो जाएंगे वहीं आरसीबी 14 मैचों में 13 अंक के साथ फिनिश करेगी.
Also read : नया फोन खरीदने का है प्लान, 15000 रुपये में आ रहे हैं ये शानदार हैंडसेट
अगर मैच खेला गया और फाइनल से पहले सीजन के बेहद दिलचस्प मुकाबले को विराट कोहली की आरसीबी कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत हासिल करनी होगी. मिसाल के तौर अगर 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 200 रन बनाती है तो उसे चेन्नई को 182 रन पर रोकना होगा यानी 18 रन से हराना होगा. वहीं अगर चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाती है तो RCB को ये लक्ष्य 11 गेंद पहले यानी 18.1 ओवर में हासिल करना होगा. ऐसा करने से उसका नेट रनरेट चेन्नई से बेहतर हो जाएगा और प्लेऑफ की रेस से धोनी की सीएसके बाहर हो जाएगी.
एक दूसरी स्थिति ये भी बन सकती है कि अगर बारिश के कारण मैच में ओवर कटते हैं तो भी RCB को जीत के लिए यही समीकरण चाहिए होंगे. आइए इसे भी उदाहरण से समझते हैं
अगर मैच 15-15 ओवर का होता है और RCB पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाती है तो उसे CSK को 152 रन पर रोकना होगा. अगर CSK पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाती है तो RCB को 13.1 ओवर में 171 रन बनाकर इसे हासिल करना होगा.
अगर 10-10 ओवर का मुकाबला होता है और RCB पहले बैटिंग करते हुए 100 रन बनाती है तो उसे CSK को 82 रन पर रोकना होगा. अगर CSK पहले बैटिंग करते हुए 100 रन बनाती है तो RCB को 8.1 ओवर में 101 रन बनाकर इसे हासिल करना होगा.
अगर मैच 5-5 ओवर का होता है और RCB पहले बैटिंग करते हुए 50 रन बनाती है तो उसे CSK को 32 रन पर रोकना होगा. अगर CSK पहले बैटिंग करते हुए 50 रन बनाती है तो RCB को 3.1 ओवर में 51 रन बनाकर इसे हासिल करना होगा.
इस सीजन में आरसीबी बीते कुछ मैचों से शानदार फॉर्म में चल रही हैं. 6 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद उसने सीजन के आखिरी पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. आरेंज कैपधारी विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं और पिछल पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं. आज के दिलचस्प मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी से अच्छी पारी की उम्मीद होगी जो पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके.
पिच रिपोर्ट
आईपीएल के इस सीजन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन है. इसी मैदान पर मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के इस अहम मुकाबले में बेंगलुरु-चेन्नई मैच में भी खूब सारे रन बनेंगे.
वेदर रिपोर्ट
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 मई की शाम में बारिश की 66 फीसदी संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार से अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.
किसका पलड़ा भारी
आंकड़ों की बात करें, तो आईपीएल में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 33 मैच खेले गए हैं जिनमें 22 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है और 10 मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा है. सिर्फ चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात करें, तो चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें कुल 10 मैचों में आमने-सामने रही हैं. इन 10 में से 4 मैचों में बेंगलुरु को जीत मिली है और चेन्नई ने 5 मैचों में बेंगलुरु को धूल चटाया है. इस मैदान में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. सिर्फ आरसीबी की बात करें, तो इस पिच पर अबतक कुल 90 मैच खेल चुकी है. जिनमें टीम को 42 मैचों में जीत मिली और 43 मुकाबलों में हार से संतुष्ट करना पड़ा है. एक मैच टाई और 4 बेनतीजा रहा है.
इस सीजन का पहला मैच चेन्नई और बेंगलुरु के बीचे चेपॉक में खेला गया था. इस मुकाबले को चेन्नई की टीम ने अपने घरेलु पिच पर जीत लिया था. आज चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु अपने घरेलू पिच पर बदला लेने उतरेगी.
आज के मैच के संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर- यश दयाल, विजयकुमार वैश्य.
IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, विजयकुमार वैश्य और यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना.
इम्पैक्ट प्लेयर- समीर रिजवी
IPL 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश और रिचर्ड ग्लीसन
कहां देख सकेंगे मैच
आरसीबी बनाम सीएसके आईपीएल मैच JioCinema ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 18 मई, शनिवार को शाम 7:30 बजे से प्रसारित किया जाएगा.