scorecardresearch

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को किया रिटेन, मुंबई इंडियंस, SRH और RCB ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 एडिशन के लिए रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की पुष्टि करने के लिए टीमों के लिए रविवार की समय सीमा है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 एडिशन के लिए रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की पुष्टि करने के लिए टीमों के लिए रविवार की समय सीमा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Hardik Pandya

गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ बरकरार रखा. इसी के साथ उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में जाने की सभी अटकलों पर पूर्णविराम लगा गया है. (Sportzpics via IPL)

गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 एडिशन के लिए रिटेंड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 की फाइनलिस्ट टीम में हार्दिक पंड्या बरकरार हैं. गुजरात ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्हें बतौर कप्तान जगह दी है. स्टार स्पोर्ट्स ने रविवार को पुष्टि की. इससे पहले खबर आ रही थी कि हार्दिक पंड्या अपनी पुरानी फेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) में वापस लौटेंगे.

माना जा रहा था कि 15 करोड़ रुपये का यह सौदा मुंबई इंडियंस के पास पर्याप्त जगह होने पर निर्भर करेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि यह पर्याप्त नहीं था. मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर दिया, जो एक उच्च जोखिम वाला जुआ था जिसे उन्होंने मेगा नीलामी में लिया था, जो अभी तक सफल नहीं हुआ है. गुजरात टाइटंस ने जिन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है उनमें यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका शामिल हैं.

Advertisment

स्टार स्पोर्ट्स के अनुसार नीलामी से एक सप्ताह पहले ट्रेड विंडो अब भी खुली है जबकि रविवार की समय सीमा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट घोषित करने के लिए थी. इसलिए, कागज पर एक बड़ा खिलाड़ी-खिलाड़ी व्यापार अभी भी हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी घोषणा की कि एमएस धोनी को फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखा गया है, जबकि बेन स्टोक्स, जैसा कि पहले ही घोषित किया गया था, रिलीज किए गए लोगों में से थे.

इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को खुलासा किया कि उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए अपने कप्तान केएल राहुल को बरकरार रखा है. राहुल ने पहले सीजन में टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में 616 रन बनाए हैं. पिछले साल राहुल ने कोई मैच नहीं खेला था और जांघ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले उन्होंने 274 रन बनाए थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (RCB retained players)

फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज (RCB release list)

जोश हेज़लवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल और केदार जाधव

मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी (Mumbai Indians retention)

रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, स्काई, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड)

मुंबई इंडियंस ने आर्चर समेत 7 खिलाड़ियों को किया रिलीज (MI Released Players List)

अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स और डुआन जानसन

गुजरात टाइटन्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन (Gujarat Titans Retention List)

डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा

गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज (Gujarat Titans Release Players List)

यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और दासुन शनाका

सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (SRH Retained List)

वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, मयंक मारकंडे, भवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, हेनरिक क्लासेन, उपेन्द्र सिंह यादव

सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज

हैरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील होसेन और आदिल रशीद 

Ipl Indian Premier League