scorecardresearch

IPL 2024 Schedule Announcement: पहले मैच में एमएस धोनी की CSK से भिड़ेगी कौन सी टीम, 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू

When and Where to Watch IPO 2024: आईपीएल 2024 के शेड्यूल का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सामने गुजरात टाइटंस की टीम हो सकती है.

When and Where to Watch IPO 2024: आईपीएल 2024 के शेड्यूल का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा. पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सामने गुजरात टाइटंस की टीम हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPL 2025 Schedule, IPL 2025 Ticket Booking

IPL 2024 Schedule to Release: आईपीएल 2024 के फुल शेड्यूल का ऐलान आज 22 फरवरी को शाम 5 बजे किया जाना है. (ANI)

IPL 2024 Schedule Announcement Today: इंडियन प्रीमियम लीग 2024 (IPL 2024) को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकम आईपीएल के 17वां सीजन यानी आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई के चेपक स्‍टेडियम में होगी, यहीं पर ओपनिंग सेरेमनी भी हो सकता है. वहीं 26 मई 2024 को आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेला ( IPL 2024 Final) जाएगा. खास बात यह है कि इसी साल मई में जनरल इलेक्‍शन होना है, इसके बाद भी आईपीएल का आयोजन देश में ही किया जा रहा है. फिलहाल पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सामने गुजरात टाइटंस की टीम हो सकती है. पिछले सीजन में इन्‍हीं के बीच फाइनल मैच खेला गया था. 

आज शाम 5 बजे शेड्यूल का ऐलान?

आईपीएल 2024 के फुल शेड्यूल (IPL Schedule 2024) का ऐलान आज 22 फरवरी को शाम 5 बजे किया जाना है. आईपीएल 2024 के शेड्यूल का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा पर होगा. आईपीएल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल के हवाले से कहा गया है कि लीग की शुरुआत 22 मार्च 2024 (IPL 2024 Start Date) को चेन्नई में होगी. 

IPL 2024 में टीमें और उनके कप्‍तान

Advertisment

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या 
राजस्‍थान रॉयल्‍स: संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर 
पंजाब किंग्‍स: शिखर धवन
सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्क्रम
डेलही कैपिटल्‍स: रिषभ पंत/ डेविड वार्नर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: फाफ डुप्‍लेसी 
लखनऊ सुपर जियांट: केएल राहुल
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल 

चुनाव को लेकर शिड्यूल में देरी! 

इस साल देश में आम चुनाव होने हैं, जिसके लिए तारीखों का एलान जल्द किया जाएगा. इस पर बीसीसीआई की निगाहें हैं. इसी के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के शेड्यूल का एलान नहीं किया है. अभी तक जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक सबसे पहले आईपीएल के पहले 15 दिनों का शेड्यूल आएगा. चुनाव की तारीखें आने के बाद आगे के कार्यक्रम जारी होंगे. 

IPL 2024 में 74 मैच 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. जिसके बाद क्वालिफायर और एलिमिनेटर और फाइनल को लेकर 4 और मैचे होंगे. यानी कुल मैच 78 होंगे. आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में कुछ दिनों का विस्तार हो सकता है. पिछली बार 60 दिनों तक टूर्नामेंट चला था.

किसने कितनी बार जीता खिताब?

मुंबई इंडियंस: 5 बार
चेन्नई सुपर किंग्स: 5 बार
कोलकाता नाइटराइडर्स: 2 बार
राजस्थान रॉयल्स: 1 बार 
डेक्कन चार्जर्स: 1 बार
सनराइजर्स हैदराबाद: 1 बार
 गुजरात टाइटंस: 1 बार 

IPL 2024 IPL 2024 Final IPL 2024 Start Date IPL Schedule 2024