/financial-express-hindi/media/post_banners/VLjdSJbL24V0n0M7csLV.jpg)
IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन को लेकर अबतक कोई शेड्यूल सामने नहीं आई है. (Image: IPL)
IPL 2025 Starts from 23rd March: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आईपीएल का अपकमिंग सीजन 23 मार्च 2025 से शुरू होने वाला है. आगामी आईपीएल के आगाज की तारीख समाचार एजेंसी एएनआई ने रविवार को BCCI के हवाले से दी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई को बताया कि 2025 आईपीएल सीजन 23 मार्च से शुरू होगा. एजेंसी के एक वीडियो में राजीव शुक्ला यह कहते हुए सुना जा सकता है.
BCCI के अगले सचिव होंगे देवजीत सैकिया
रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई में बीसीसीआई की एक खास बैठक हुई. इसके बाद सीजन शुरु होने की डेट सामने आई. मुंबई में हुई इस बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव भी हुआ. बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध चुने गए. देवजीत सैकिया मौजूदा सचिव जय शाह की जगह लेंगे. हालांकि आईपीएल के 18वें एडिशन को लेकर कोई शेड्यूल अबतक जारी नहीं की गई है.
#WATCH | Mumbai: BCCI Vice President Rajeev Shukla says, "Devajit Saikia elected new BCCI secretary and Prabhtej Singh Bhatia elects as BCCI treasurer...IPL is going to start from 23rd March..." pic.twitter.com/Jd6x7U8Hou
— ANI (@ANI) January 12, 2025
राजीव शुक्ला ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की योजना की जानकारी दी, जो 2025 में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आयोजन स्थलों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
नवंबर 2024 में हुआ था मेगा ऑक्शन
इससे पहले, पिछले साल नवंबर महीने के अंत में सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिन का मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था. मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. उसके बाद सबसे महंगे खिलाड़ियों की कतार में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे. जिसे पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल के सबसे महंगे ऑलराउंडर बन गए.