/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/09/raQZoixY0TFkmIZ5XkL6.jpeg)
IPL Suspend : भारत और पाकिस्तान के बढ़ रहे मिलिट्री टेंशन को देखते हुए आईपीएल 2025 को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड किया गया है. Photograph: (ANI)
IPL 2025 Breaking News : भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात (India Pakistan Tension) बन रहे हैं. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है. बचे हुए मैचे कब खेले जाएंगे, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. आईपीएल 2025 सस्पेंड होने की खबर न्यूज एजेंसी ने दी है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए न्यूज एजेंसी से कहा कि यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे. आईपीएल का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था.
इसके पहले गुरुवार 8 मई की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा था. एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था. खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े अन्य लोगों को स्पेशल ट्रेन से रेस्क्यू किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में पाकिस्तान की नापाक करतूत बीती रात देखी गई, जब कई शहरों पर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की. ऐसे में आईपीएल 2025 को स्थगित करने का अनुमान लगाया जा रहा था.
IPL 2025 suspended with immediate effect, in view of India-Pakistan tension: BCCI sources pic.twitter.com/lY556tTAkc
— ANI (@ANI) May 9, 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जताई थी चिंता
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज ही कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर ‘करीबी नजर’ रखे हुए है, क्योंकि 20 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आईपीएल पर गुरुवार को उस समय अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे जब आसपास के शहरों में हवाई हमले की संभावना के कारण धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा.
PSL भी यूएई में हो चुका शिफ्ट
भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. लाहौर और रावलपिंडी सहित अन्य शहरों में भारतीय ड्रोन हमलों के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया था. लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस अपने देश लौट जाएंगे.