/financial-express-hindi/media/post_banners/ZQNNXFl3VRmiZQZz7h8L.jpg)
IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए आज चेन्नई में नीलामी हो रही है. (Image: IPL Twitter)
IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई. फ्रेंचाइजी टीमों ने सीजन 13 के बाद कुछ खिलाड़ियों को रीलीज किया था. जिसके बाद आई फ्रेंचाइजी टीमों में 61 खिलाड़ियों की जगह खाली थी. खाली जगह भरने के लिए आईपीएल 2021 नीलामी की गई. यह नीलामी की प्रक्रिया चेन्नई में दोपहर 3 बजे से शुरू हुई थी, जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग अलग चैनलों पर किया गया. इस नीलामी में कुल 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक शुरू हो सकता है.
क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है. ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में आरसीबी ने, Jhye Richardson को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Kyle Jamieson को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. शाकिब को 3.2 करोड़ में केकेआर ने, स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा है. शिवम दूबे को 4.4 करोड़ में राजस्थान ने और मोइन अली को 7 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा.
किसके पास कितना बजट
चेन्नई सुपरकिंग्स: 19.9 करोड़
मुंबई इंडियंस: 15.35 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 35.4 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद: 10.75 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स: 13.4 करोड़
किंग्स इलेवन पंजाब: 53.2 करोड़
राजस्थन रॉयल्स: 37.85 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स: 10.75 करोड़
डिटेल
डेट: 18 फरवरी (गुरूवार), 2021
टाइमिंग: 3:00 PM IST, लेकिन शो पहले ही 2 बजे शुरू हो जाएगा
वेन्यू: होटल ITC ग्रैंड चोला, चेन्नई
TV चैनल: Star Sports Network
Live Streaming: Disney+ Hotstar
आस्ट्रेलिया में: Foxtel (Fox Cricket)
न्यूजीलेंड में: Sky Network Television (Sky Sport 2)
USA में: Willow TV