scorecardresearch

IPL News: माली का काम कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर, आईपीएल ने 10 करोड़ देकर बदली किस्मत

Spencer Johnson in IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली का काम कर रहे थे, लेकिन आईपीएल नीलामी में उनकी किस्मत बदल गई है.

Spencer Johnson in IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली का काम कर रहे थे, लेकिन आईपीएल नीलामी में उनकी किस्मत बदल गई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Australian Players n IPL

IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपए में खरीदा. जॉनसन की बेस प्राइज महज 50 लाख रुपए थी. (ANI)

Spencer Johnson: ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की किस्मत ने अचानक पलटी मारी है. वह पिछले साल तक ‘लैंडस्केप’ माली का काम कर रहे थे, लेकिन दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 10 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा है. इतनी बड़ी रकम मिलने से उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. क्योंकि एक समय ऐसा भी था, जब लग रहा था कि जॉनसन का क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा.

क्रिकेट करियर खत्म होने का था डर

जॉनसन के अनुसार आठ महीने पहले मेरे पास राज्य क्रिकेट का कोई करार या बिग बैश का अनुबंध भी नहीं था. मैं ‘लैंडस्केप’ पर पौधे लगाने का काम कर रहा था. इसलिये 18 महीने बाद निश्चित रूप से हालात बदल गये हैं. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए 2017 में पेशेवर पदार्पण के दौरान उनके पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हो गया था, जिसके कारण वह 3 साल तक क्रिकेट से बाहर रहे और फिर अनुबंध भी उनके हाथों से चला गया. 

Advertisment

रिहैबिलिटेशन के बाद जगी उम्मीद

सर्जरी और ‘रिहैबिलिटेशन’ के बाद 2022 में इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से फिर अनुबंध किया और इस साल जनवरी में ब्रिसबेन हीट के लिए बिग बैश लीग में पदार्पण किया. पिछले बिग बैश लीग सत्र में इस 28 साल के तेज गेंदबाज ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को आकर्षित किया. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की कोचिंग वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ही उन्हें खरीदा जिससे वह गुजरात टाइटंस के राशिद खान के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.

1 वनडे और 2 T-20 का है अनुभव

 ‘द हंड्रेड’ में खेलने के बाद जॉनसन पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान गया और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलने के लिए चुना गया. उन्होंने इंदौर में अगस्त में भारत के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे खेला जिसमें उन्होंने 8 ओवर में 61 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले सके. उन्होंने अपने दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले. जॉनसन ने कहा कि आईपीएल का अनुबंध मिलना मेरे लिए खास पल है, लेकिन इससे ज्यादा संतोषजनक उनकी मां के चेहरे पर मुस्कान देखना था.

मां के चेहरे पर आई मुस्कान

बिग बैश लीग मैच से पहले जॉनसन ने कहा कि एडीलेड में अपनी मां के चेहरे पर ‘फेसटाइम’ पर मुस्कान देखना अच्छा था. यह मेरे लिए ही खुशी का पल नहीं है बल्कि मेरे पूरे परिवार के लिए खुशी का पल है. यह मेरे लिए सही मायने में बहुत खास है. 

50 लाख था बेस प्राइस, मिले 20 गुना

आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन को 10 करोड़ रुपए में खरीदा. हालांकि, स्पेंसर जॉनसन की बेस प्राइज महज 50 लाख रुपए थी, लेकिन इस खिलाड़ी के लिए जबरदस्त बिडिंग हुई. स्पेंसर जॉनसन के लिए गुजरात टाइटंस के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. हालांकि, गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए खर्च कर स्पेंसर जॉनसन को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

Spencer Johnson IPL 2024