/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/sbe22AWy7xNGZmv72X4B.jpg)
Jasprit Bumrah: सभी को यह अहसास था कि बिना बुमराह वर्ल्ड कप की राह बेहद मुश्किल हो सकती है. (Photo: AP)
ICC World Cup 2023/Jasprit Bumrah Come Back: जसप्रीत बुमराह जब लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे तो इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में उनके शामिल होने की संभावनाओं को भी झटका लग रहा था. यह टीम इंडिया के लिए कहीं से भी अच्छी खबर नहीं थी. क्योंकि क्रिकेट प्रशंसक हों या एक्सपर्ट, सभी को यह अहसास था कि बिना बुमराह वर्ल्ड कप की राह बेहद मुश्किल हो सकती है. ऐसा सोचना भी गलत नहीं था, क्योंकि पिछले कई मौकों पर बुमराह ने टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई थी. लेकिन शुक्र है कि भारत ही नहीं मौजूदा दौर में दुनियाभर के टॉप तेज गेंदबाजों में शामिल जसप्रीत बुमराह से शानदार कमबैक किया है. अब एशिया कप में उनका चुनाव भी हो या है, यानी अब पूरे चांस हैं कि वह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के भी हिस्सा होंगे.
आयरलैंड के खिलाफ की कप्तानी
बुमराह की वापसी आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज से हुई है. उन्होंने अपनी वापसी पर पहले ही ओवर में 2 विकेट झटककर सनसनी मचा दी. वहीं अगले मैच में भी उन्होंने महज 15 रनों पर 2 विकेट झटक लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी का योगदान रहा कि टीम इंडिया ने अपने प्रमुख खिलाडि़यों की अनुपस्थिति में भी सीरीज अपने नाम कर ली है. अपनी वापसी पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने बहुत कुछ मिस किया है या वह पूरी तरह से कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. बुमराह ने कहा कि मैं अपनी वापसी पर बहुत खुश हूं. बता दें कि तेज गेंदबाज ने आखिरी बार भारत के लिए लगभग एक साल पहले घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में खेला था. पीठ में परेशानी के कारण उन्हें 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर रखा गया.
वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अबतक कुल 72 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं और इसमें सभी 72 इनिंग में गेंदबाजी की है. उनके नाम 121 विकेट हैं. उन्होंने 4 बार एक ही पारी में 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने वनडे में कुल 3807 गेंद डाली है और 2941 रन दिए हैं. यानी उन्होंने हर ओवर में सिर्फ 4.63 रन खर्च किए हैं. यह औसत आज के दौर में बेहद खास है. वह 4 बार वनडे क्रिकेट में मैन आफ द मैच भी रह चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अबतक कुल 30 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 68 इनिंग में गेंदबाजी की है. उनके नाम 128 विकेट हैं. उन्होंने 4 बार एक ही पारी में 4 विकेट और 8 बार 5 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने टेस्ट में कुल 6268 गेंद डाली है और 2815 रन दिए हैं. यानी उन्होंने हर ओवर में सिर्फ 2.69 रन खर्च किए हैं.
टी-20 में बमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अबतक कुल 62 टी-20 मैच खेले हैं और इसमें 61 इनिंग में गेंदबाजी की है. उनके नाम 74 विकेट हैं. उन्होंने टी-20 में कुल 1331 गेंद डाली है और 1455 रन दिए हैं. यानी उन्होंने हर ओवर में सिर्फ 6.55 रन खर्च किए हैं. यह औसत आज के दौर में बेहद खास है.
डेथ ओवरों में भी खतरनाक
जसप्रीत बुमराह की खासियत है कि वह नई गेंद के साथ डेथ ओवरों में भी बेहद खतरनाक हैं. ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि प्रेशर वाले मैच में डेथ ओवर करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई है. हालांकि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक्शन की कई बार अलोचना होती है. बहुत से लोगों ने चोटिल होने की सबसे बड़ी वजह उनकी गेंदबाजी एक्शन को ही बताया. लेकिन कम बैक पर उन्होंने अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया. यानी साफ है कि एक्शन को लेकर उनके कोच या सलाहकारों को कोई शिकायत नहीं है.