scorecardresearch

Jio IPL Offer: जियो यूजर्स फ्री में करें आईपीएल देखने का इंतजाम, चेक करें क्रिकेट पैक डिटेल्स और चुनें अपने बजट में बेहतर

Jio IPL Offer: अगर आप भी क्रिकेट और आईपीएल के फैन हैं तो इसे देखने का जुगाड़ बना रहे हैं तो जियो ने खास ऑफर पेश किया है.

Jio IPL Offer: अगर आप भी क्रिकेट और आईपीएल के फैन हैं तो इसे देखने का जुगाड़ बना रहे हैं तो जियो ने खास ऑफर पेश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
jio ipl 2022 JIO T20 DHAN DHANA DHAN BRINGS EXCITING PLANS AND REWARDS FOR CRICKET LOVERS

आज (26 मार्च) से आईपीएल (IPL) की शुरुआत हो रही है और इस बार 10 टीमें अपना प्रदर्शन दिखाएंगी. इस बार दो नई टीमें भी आईपीएल में शामिल हुई हैं- अहमदाबाद और लखनऊ. (Image- IPL Twitter)

Jio IPL Offer: आज (26 मार्च) से आईपीएल (IPL) की शुरुआत हो रही है और इस बार 10 टीमें अपना प्रदर्शन दिखाएंगी. इस बार दो नई टीमें भी आईपीएल में शामिल हुई हैं- अहमदाबाद और लखनऊ. अगर आप भी क्रिकेट और आईपीएल के फैन हैं तो इसे देखने का जुगाड़ बना रहे हैं तो जियो ने खास ऑफर पेश किया है. जियो ने इसके लिए एक खास पैक पेश किया है. यह एक प्री-पेड प्लान है जिसमें क्रिकेट एडऑन है. ऐसा नहीं है कि जियो ने सिर्फ मोबाइल फोन के लिए ही आईपीएल प्लान पेश किया है बल्कि टीवी के लिए भी खास पैक लॉन्च किया है यानी कि बिना कोई अतिरिक्त पैसे खर्च किए आप बड़े स्क्रीन पर भी आईपीएल के सभी मैच एंजॉय कर सकते हैं.

31 मार्च से पहले इस योजना में लगा लें पैसे, पाएं 10 साल तक हर महीने 7.4% की दर से गारंटीड पेंशन

जियो का IPL 2022 ऑफर

Advertisment

सभी मैचों को डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के जरिए लाइव देखा जा सकता है. जियो ने अपने यूजर्स के लिए डिज्नी+हॉटस्टार के साथ साझेदारी में कई प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिसमें से अपनी जरूरत के मुताबिक आप कोई प्लान चुन सकते हैं.

  • बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैचेज देखने के लिए जियो ने 1499 और 4199 रुपये में डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाला प्लान लॉन्च किया है. 1499 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिन और इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा वहीं 4199 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिन है और इसमें हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा.
  • डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के लिए जियो 2 जीबी प्रतिदिन डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 499 रुपये का, 56 दिनों की वैधता वाला 799 रुपये का, 84 दिनों की वैधता वाला 1066 रुपये का और 365 दिनों की वैधता वाला 3119 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है.

Tax Saving: टैक्स बचाने के लिए क्या करते हैं आप? इन पांच गलतियों से दूर रहें तो होगा बेहतर

  • 55 दिनों की वैधता वाले 55 जीबी डेटा के साथ 555 रुपये के जियो क्रिकेट डेटा ऐड-ऑन प्लान में 1 साल का डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह ऐड ऑन प्लान है यानी कि इसमें वॉइस कॉलिंग और एसएमएस नहीं मिलेगा
  • 2999 रुपये के एनुअल प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा के साथ 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
  • जियो फाइबर यूजर्स 999 रुपये ये इससे अधिक मूल्य के प्लान में सभी मैचेज टीवी स्क्रीन पर जियोएसटीबी पर डिज्नी+हॉटस्टार ऐप के जरिए देख सकते हैं.

सभी 10 टीमों के साथ टाई-अप वाली इकलौती कंपनी है Jio

जियो शुरुआत से ही सभी आईपीएल टीमों की ऑफिशियल पार्टनर रही है जिसके चलते जियो यूजर्स को आईपीएल मैचों का शानदार अनुभव मिलता रहा है. आईपीएल के इस सीजन में जियो इकलौती ब्रांड है जिसकी साझेदारी इस साल 2022 के आईपीएल में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के साथ है.

Ipl 2022 Ipl Reliance Jio Jio Prepaid Recharge Plans