scorecardresearch

Tokyo Olympics में स्थानीय फैन्स को दर्शक के तौर पर शामिल होने की मिली इजाजत, अधिकतम 10 हजार लोगों की रखी गई सीमा

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलम्पिक्स में कुछ स्थानीय फैन्स दर्शकों के तौर पर शामिल हो सकेंगे.

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलम्पिक्स में कुछ स्थानीय फैन्स दर्शकों के तौर पर शामिल हो सकेंगे.

author-image
FE Online
New Update
local fans allowed as audiences in Tokyo Olympics with limit of maximum ten thousand people

टोक्यो ओलम्पिक्स में कुछ स्थानीय फैन्स दर्शकों के तौर पर शामिल हो सकेंगे.

Tokyo Olympics Latest Update: टोक्यो ओलम्पिक्स में कुछ स्थानीय फैन्स दर्शकों के तौर पर शामिल हो सकेंगे. IOC ने सोमवार को कहा कि सभी ओलम्पिक वेन्यू पर क्षमता की 50 फीसदी की सीमा तय की है, जिसमें अधिकतम 10 हजार फैन्स तक हो सकेंगे. इस फैसले का एलान स्थानीय ऑर्गनाइजर, इंटनेशनल ओलम्पिक कमेटी, इंटरनेशनल पेरालिम्पिक कमेटी, जापान की सरकार और टोक्यो मेट्रोपोलियन की सरकार ने ऑनलाइन बातचीत से किया है.

एक्सपर्ट्स ने दी थी नहीं शामिल करने की सलाह

इससे पहले जापान के शीर्ष मेडिकल एडवायजर डॉ. Shigeru Omi ने सुझाव दिया था कि ओलंपिक्स को फैन्स के बिना आयोजित करना सुरक्षित रहेगा. इससे भी पहले उन्होंने महामारी के दौरान ओलंपिक आयोजित करने को गलत बताया था. टोक्यो ओलम्पिक्स 23 जुलाई से शुरू होगा.

Advertisment

विदेश से फैन्स पर कुछ महीनों पहले पाबंदी लगा दी गई थी. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय फैन्स सख्त नियमों के तहत आएंगे. उन्हें खिलाड़ियों के लिए आवाज करके उत्साह बढ़ाने की इजाजत नहीं होगी. उनके लिए मास्क पहनना जरूरी होगा. फैन्स को सीधे घर पर जाने के लिए कहा जाएगा.

Tokyo Olympic में हिस्सा लेने वाले भारतीय ओलंपिक दल के लिए कड़े प्रावधान, आईओए ने जापान सरकार के फैसले पर जताई कड़ी प्रतिक्रिया

ऑर्गनाइजर्स ने कहा कि जापानी लोगों के पास 36-37 लाख टिकटें हैं. स्टेडियम में दर्शकों के होने से कोविड-19 संक्रमण फैलने का जोखिम है. केवल स्टेडियम ही नहीं, इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर भी ज्यादा भीड़ होगी. टोक्यो और दूसरी जगहें 11 जुलाई तक सख्त प्रतिबंधों में हैं. इससे पहले पिछले वीकेंड तक पूरी तरह से वहां इमरजेंसी थी. नए नियमों के तहत, रेस्टोरेंट में कुछ घंटों के लिए शराब दी जा सकेगी. जापान के प्रधानमंत्री Yoshihide Suga ने आधिकारिक एलान से पहले कहा कि अगर स्थिति बदलती है, तो वे फैन्स पर रोक लगा देंगे.