/financial-express-hindi/media/post_banners/rOCGYuK3xStdRR7n20q7.jpg)
ODI World Cup 2023: 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान 10 भारतीय शहरों में 48 मैच खेले जाएंगे.
ODI World Cup 2023: 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले सीजन की चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी. इस मेगा इवेंट में इस साल 10 टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा. कुल मिलाकर, 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान 10 भारतीय शहरों में 48 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी. हालांकि टिकट खरीदने से पहले फैंस को आईसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अगस्त से शुरू हो गई है. अगर आप भी वर्ल्ड कप के किसी मैच को देखने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस
- सबसे पहले cricketworldcup.com/register पर लॉग-ऑन करें.
- बॉक्स में अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और देश का नाम) भरें.
- इसके बाद उन शहरों का चयन करें जहां आप विश्व कप मैच देखना चाहते हैं. मुख्य विश्व कप खेलों की मेजबानी करने वाले 10 शहरों के साथ, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को सूची में जोड़ा गया है क्योंकि इन दोनों शहरों के स्टेडियम अभ्यास खेलों की मेजबानी करेंगे. आप एक या ए से अधिक शहरों का चयन कर सकते हैं.
- शहरों का चयन करने के बाद, आपको उस टीम या टीमों का चयन करना होगा जिनके मैच या मैच टिकट आप खरीदना चाहते हैं.
- इसके बाद आपको info@icc-cricket-news.com से एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए. ईमेल में विश्व कप टिकटों की बिक्री का शेड्यूल होगा.
- इन स्टेप्स के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. आगे के प्रोसेस के लिए आपको ICC के तरफ से कुछ दिनों बाद मैसेज आएगा.
एशिया कप के लिए टीम का हुआ चयन
वहीं, एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को टीम का एलान किया है. 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास है. इनके अलावा टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, एमडी सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन शामिल हैं. वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के पास है. हालांकि इस टीम में भारत के शानदार स्पिनर यजुवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है जो आश्चर्यजनक है.