/financial-express-hindi/media/post_banners/Pijls3WQIyDdIGYkaIji.jpg)
Pak vs AFG Match CWC2023: चेन्नई के मैदान में मिली शिकस्त के चलते वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.
Pakistan vs Afghanistan, Cricket World Cup 2023, Chennai: गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अब पाकिस्तान को आठ विकेट से पटखनी दी. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में अफगानिस्तान की यह पहली जीत है. इस जीत के साथ ही प्वांइंट टेबल में छलांग लगाते हुए अफगानिस्तान 10वें पायदान से छठे पर पहुंच गया है. इस टेबल में पाकिस्तान 4 अंक के साथ पाचवें पायदान पर हैं. अफगानिस्तान के भी चार हीं अंक हैं. चेन्नई के मैदान में मिली शिकस्त के चलते वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया
चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 22वां और अपना पाचवां मैच खेलने पहुंची पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 283 रन दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज-रहमनुल्लाह गुरबाज (53 गेंद पर 65 रन) और इब्राहिम जादरान (113 गेंद पर 87 रन) ने शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. इसके बाद रहमत शाह (84 गेंद पर नाबाद 77 रन) और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (45 गेंद पर नाबाद 48 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी की जिससे अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की.
Also Read: मारुति डिजायर से टोयोटा कैमरी तक, सितंबर में इन टॉप 10 सेडान कारों की बिक्री रही बेहतर
इससे पहले पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है. शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की. इससे पाकिस्तान सात विकेट पर 282 रन बनाने में सफल रहा, लेकिन अफगानिस्तान ने इसे बौना साबित कर दिया. जादरान और गुरबाज ने शुरू से ही सतर्कता और आक्रामकता का अच्छा नमूना पेश किया. उन्होंने पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले ओवर में 10 रन लेकर संकेत दे दिए थे कि वे गेंदबाजों को हावी नहीं होने देंगे. इसके बाद जब हारिस रऊफ अपना पहला ओवर करने आए तो बल्लेबाजों ने चार चौकों की मदद से उसमें 17 रन बटोरे.
अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 60 रन बनाए. गुरबाज ने 38 गेंद पर अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया जबकि जादरान उनसे पहले 54 गेंद पर इस मुकाम पर पहुंचे थे. अफरीदी ने 22वें ओवर में गुरबाज को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई लेकिन तब तक यह सलामी जोड़ी अफगानिस्तान की तरफ से विश्व कप में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभा चुकी थी. गुरबाज ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. जादरान ने रहमत शाह के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े लेकिन हसन अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से वह वनडे में अपना पांचवा शतक पूरा नहीं कर पाए.
जादरान की पारी में 10 चौके शामिल हैं. रहमत शाह ने 58 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी शाहिदी के साथ मिलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया तथा अपनी टीम को विश्व कप में कुल मिलाकर तीसरी जीत दिलाई. रहमत शाह ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि शाहिदी ने चार चौके जड़े जिसमें विजयी चौका भी शामिल है. इससे पहले धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिच पर अफगानिस्तान ने चार स्पिनर अपनी अंतिम एकादश में शामिल किए. इनमें बाएं हाथ की कलाई के स्पिनर नूर अहमद सबसे सफल रहे. उन्होंने 49 रन देकर तीन विकेट लिए.
तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 52 रन देकर दो विकेट हासिल किए. ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (31 रन देकर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की जबकि प्रमुख स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान को कोई सफलता नहीं मिली. पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले पावरप्ले के 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए. इसमें शफीक का योगदान महत्वपूर्ण रहा जिन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनके सलामी जोड़ीदार इमाम उल हक हालांकि केवल 17 रन बना पाए और पावरप्ले के तुरंत बाद मध्यम गति के गेंदबाज अजमत उमरजई (पांच ओवर में 50 रन देकर एक विकेट) की पहली गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे. बाबर और शफीक ने भी दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय (52 रन) साझेदारी की.
नूर अहमद ने शफीक को पगबाधा आउट करके अपना पहला विकेट लिया. उन्होंने इसके बाद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान (08) को शार्ट फाइन लेग पर कैच कराकर अफगानिस्तान को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. बाबर जब बड़ी पारी खेलने की तरफ अग्रसर थे तब विश्व कप के सबसे युवा खिलाड़ी नूर अहमद ने उन्हें कवर में कैच आउट कराकर पाकिस्तान की डेथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ाने की कोशिश की. इस बीच नबी ने सौद शकील (25) को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. शादाब और इफ्तिखार ने हालांकि अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाए. नवीन अल हक ने इन दोनों को पारी के अंतिम ओवर में आउट किया. इफ्तिखार ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए.