/financial-express-hindi/media/post_banners/MxPj2AW0dkhXQjyUGQZ2.jpg)
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना सातवां मुकाबला खेलेंगी. (Photo: X/@ICC)
Pakistan vs New Zealand, ICC World Cup 35th Match, Cricket CWC2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्डकप 2023 का अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों ही टीमों के लिए यह क्वार्टरफाइनल जैसा मैच है. न्यूजीलैंड ने अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. कीवी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को उद्घाटन मुकाबले में रौंद दिया था. इसके बाद उन्होंने तीन और मैच जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी ठोकी थी. फिर न्यूजीलैंड की गाड़ी पटरी से उतर गई और अगले तीन मुकाबले गंवा दिए. जिसकी वजह से कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है. वहीं पाकिस्तान ने भी शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन अगले चार मैच हारकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में काफी पीछे कर लिया. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में मिली जीत ने पाकिस्तान के लिए संजीवनी का काम किया. अब पाक टीम न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहना चाहेगी.
दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी
न्यूजीलैंड की टीम सात मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. इस परिस्थिति में कीवी टीम के पास 12 अंक होंगे और वे सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी ठोकेंगे. अगर न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलती है, तो वे सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ जाएंगे. उसके बाद कीवी टीम के पास 10 अंक तक ही पहुंचने का मौका रह जाएगा और इतने अंक टॉप-4 में फिनिश करने के लिए काफी नहीं होंगे. वहीं पाकिस्तान सात मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. अगर वे न्यूजीलैंड को हराते हैं, तो उनके खाते में अंक जुटेंगे ही, साथ ही साथ न्यूजीलैंड को दो अंकों का नुकसान होगा. हालांकि कीवी टीम को हराने के बाद भी पाकिस्तान की राह मुश्किल ही है. वह अधिकतम 10 अंकों तक ही पहुंच सकते हैं. इतने अंकों से डायरेक्ट क्वालिफिकेशन नहीं मिल पाएगा. उन्हें दुआ करनी होगी कि दूसरी टीमों के परिणाम भी उनके हक में आए.
Also Read: तेंदुलकर या स्मिथ, वानखेड़े में किसकी लगी है मूर्ति? सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस पूछ रहे सवाल
ऐसे सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान
शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत ने पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है. अफगान टीम सात मैचों में चार जीत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. अगर वे अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीत जाते हैं, तो सेमीफाइनल के प्रबल दावेदार के रूप में उभरेंगे. इस परिस्थिति में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों दुआ करेंगे कि अफगानिस्तान अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में एक कदम रख दिए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर मजबूती से बनी हुई है. पाकिस्तान के लिए नंबर चार पर ही पहुंचना संभव है. उन्हें न्यूजीलैंड को चिन्नास्वामी में पटखनी देने के बाद ईडन गार्डंस में इंग्लैंड को हराना होगा. ये जीत भी पाक टीम को बड़े अंतर से चाहिए. क्योंकि न्यूजीलैंड का आखिरी मुकाबला श्रीलंका से है और वे लंकन टीम को हराकर 10 अंक तक पहुंच जाएंगे. न्यूजीलैंड का रनरेट पाकिस्तान से काफी अच्छा है. दूसरी ओर अफगानिस्तान के आखिरी दो मुकाबले कठिन हैं. उनके सामने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की चुनौती है. इसे देखते हुए अगर पाकिस्तान की टीम कीवियों को हरा देती है, तो उनके क्वालिफेकेशन का चांसेज बाकी टीमों से बेहतर हो जाएंगे.