scorecardresearch

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम को नीरज की मां ने बताया अपना बेटा, चोट के बावजूद गोल्डन बॉय ने जीता सिल्वर

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा की मां ने अपना बेटा बताया. नदीम ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा की मां ने अपना बेटा बताया. नदीम ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Neeraj Chopra Arshad Nadeem

जैवलिन थ्रो इवेंट में 89.45 मीटर भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. (X/@Arshad Nadeem)

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने रिकॉर्ड 92.97 मीटर भाला फेंककर इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (NeerajChopra) को इस कड़े प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. जैवलिन थ्रो इवेंट में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंका. चोट के बावजूद नीरज के ओलंपिक मेडल जीतने पर देशभर में खुशी का माहौल है.

नीरज की मां ने नदीम को बताया अपना बेटा

नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में लगातार दूसरी बार मेडल जीता है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस ओलंपिक में नीरज के सिल्वर मेडल जीतने पर भी उनके गांव और घर में लोग खुशियां मना रहे हैं. नीरज की इस सफलता के बाद उनकी मां ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि नीरज की इस उपलब्धि से हम बहुत खुश हैं और हमें सिल्वर भी गोल्ड जैसा ही लग रहा है. जैवलिन थ्रो इवेंट में रिकॉर्ड भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा करने वाले अरशद नदीम को नीरज की मां ने अपने बेटे जैसा बताया. उन्होंने कहा कि जिसने भी गोल्ड जीता है वो भी हमारा ही लड़का है क्योंकि वहां सब मेहनत करके पहुंचे हैं.

Advertisment

Sports