/financial-express-hindi/media/media_files/EwLB0PEISNxnSnPcJcMu.jpg)
IPL 2024: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में खिलाडि़यों पर पैसों की बरसात हो रही है. इस बार नीलामी में बोली 24.50 करोड़ के पार चली गई. (ANI)
IPL Auction 2024 Updates: ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान और टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अब उन्हीं के हमवतन मिचेल स्टार्क बन गए हैं. केकेआर ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ देकर अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है. पैट कमिंस एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. कमिंस के अलावा भी कई घरेलू और विदेशी खिलाडि़यों की चांदी इस आईएल नीलामी में रही है. बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन का आयोजन पहली बार देश से बाहर हो रहा है. नीलामी की शुरूआत में 10 टीमों में कुल 77 स्लॉट खाली हैं. सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 262.95 करोड़ रुपये पर्स में थे. बोली में कुल 333 खिलाडि़यों पर बोली लग रही है. इनमें 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं.
मिचेल स्टार्क आईपीएल में सबसे महंगे
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया. गुजरात टाइटंस ने भी केकेआर के साथ उनपर बड़ी बोली गलाई, लेकिन अंतिम दांव केकेआर के पक्ष में गया.
पैट कमिंस पर पैसों की बारिश
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस पर पैसों की जमकर बारिश हुई है. कमिंस के लिए आरसीबी और हैदराबाद के बीच तगड़ी बिडिंग वॉर हुई. कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
डेरिल मिचेल को 14 करोड़
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा है. चेन्नई और पंजाब के बीच मिचेल को लेकर तगड़ी बिडिंग हुई.
हर्षल पटेल 11.75 करोड़ में बिके
हर्षल पटेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीद लिया है. पंजाब और गुजरात ने पटेल पर लंबी बिडिंग की, लेकिन बाजी पंजरब के हाथ लगी.
रोवमन पॉवेल को मिले 7.40 करोड़
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमन पॉवेल पर आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन की पहली बोली लगी. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच काफी देर तक बिडिंग वॉर चली. लेकिन अंत मे राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 7 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.
ट्रेविस हेड को मिले 6.80 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर पैसों की बारिश की है. हैदराबाद ने उन्हें 6 करोड़ 80 लाख में खरीदा.
इन खिलाडि़यों की भी चांदी
साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जे को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में खरीदा.
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपये देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को 1.8 करोड़ में खरीदा.
श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा.